बरका गांव पहुंच नहर कटान के चलते मरम्मत कार्य का डीएम विशाख जी0 ने लिया जायजा

Aligarh Media Desk
0

 

राजस्व कर्मियों को प्रभावित गांवों में फसल नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

Aligarh MEDIA Digital, Aligarh: तहसील गभाना के बरका गांव के पास मध्य गंगा नहर की पटरी का कटाव हो जाने से आसपास के कई गांव की कृषि भूमि जलमग्न हो गई। नहर पटरी कटान की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग तत्परता दिखाते हुए नहर कटान को दुरुस्त करने में जुट गया।

    जिलाधिकारी विशाख जी0 ने रविवार को मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। एस ई सिंचाई चन्द्रभान यादव ने जिलाधिकारी को बताया कि मध्य गंगा नहर में बरका के पास तेज बहाव के चलते नहर की पटरी कट गई और पानी आसपास के खेतों में घुस गया। पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के चलते पानी खेतों के अलावा सड़क तक पहुंच गया, जिससे आवागमन भी अवरुध्द हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन एवं डंपरों की मदद से मिट्टी के माध्यम से कटाव को रोक दिया गया। हैड से भी नहर के पानी को रोका गया है। जिलाधिकारी ने मौके पर पाया कि मशीनों द्वारा कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

    जिलाधिकारी विशाख जी0 ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें धैर्य रखने को कहा और आश्वस्त किया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सर्वे कार्य कराया जा रहा है। नहर पटरी पर हुआ कटाव अब बंद कर दिया गया है। वर्तमान में भी युद्ध स्तर पर पुनरोद्धार का कार्य जारी है। नहर के हैड से समन्वय बनाकर नहर में पानी के बहाव को भी रोक दिया गया है।आगामी दो से तीन दिन तक अनवरत मरम्मत का कार्य यूं ही चलता रहेगा। सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर नजर बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह गभाना एवं खैर तहसील के बॉर्डर का इलाका है। दोनों तहसीलों के चार से छः गांव उटवारा, उदयपुर, पीपल गांव, जरारा, बरका प्रभावित हुए है। 

    इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं प्रभारी देवीय आपदा मीनू राणा, मुख्य अभियंता सिचाई ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम गभाना विनीत मिश्र, एसडीएम खैर महिमा, तहसीलदार गोपाल कृष्ण, अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुमार, एसडीओ नानक चंद, वैभव, ओमकार, हरिओम सहित अवर अभियंता एवं राजस्व विभाग से अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

        -----------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)