ग्रामीण जन मो0 नं0 7275554080 पर दर्ज करा सकते हैं भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत
लोकपाल विकास वार्ष्णेय ने आमजन को शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के प्रति किया आश्वस्त
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। शासकीय योजनाओं में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को समाप्त कर उनका सीधा लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों को प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा अलीगढ़ में लोकपाल की नियुक्ति कर दी गयी है। आमजन योजनाओं में भ्रष्टाचार एवं अन्य किसी भी मामले के शिकायत लोकपाल को कर सकते हैं, जिनका त्वरित एवं पारदर्शी ढ़ंग से निस्तारण कराया जाता है।
अलीगढ़ में प्रथम लोकपाल के रूप में विगत माह में नियुक्ति पाने वाले विकास वार्ष्णेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा के कार्याे मे ंअगर जरा सी भी गडबढी या धांधली प्रकाश में आयी तो वह गडबढी करने वाले को सीधा जेल भेजेंगे। उन्होंने आम ग्रामीण जनता से आव्हान किया है कि वह किसी भी गडबढ़ी, धांधली या भ्रष्टाचार की शिकायत उनके सरकारी सीयूजी मो0 नम्बर 7275554080 पर या विकास भवन स्थित कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि शिकायत के लिये किसी भी ग्रामीण जनता को कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं है, उनको तुरन्त न्याय दिलाने एवं दोषियों पर कडी कार्यवाही की जायेगी ।
विदित रहे कि महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना (मनरेगा) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनान्तर्गत भारत सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास वार्ष्णेय को जनपद अलीगढ का प्रथम लोकपाल नियुक्त किया गया है।