अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा गुरूवार को कमिश्नरी सभागार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था, अभियोजन, महिला अपराधों की रोकथाम एवं महानुभावों की सुरक्षा के संबंध में मण्डलीय बैठक आहुत की गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि बुधवार को अलीगढ़ भ्रमण पर आए मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों, भू-माफियाओं एवं समाज में भय फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाए। महिला संबंधी अपराधों में पैरवी कर कड़ी-से कड़ी सजा दिलाई जाए।
समीक्षा में संयुक्त निदेशक अभियोजन संतोष कुमार ने बताया कि अलीगढ़ में शराब से संबंधित 30 प्रकरण हैं, जिनमें से 28 सेशन कोर्ट में एवं 02 प्रकरण लोअर कोर्ट में हैं। 28 में से 06 प्रकरणों में बहस की कार्यवाही प्रचलन में है। मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि वर्ष 2021 से लम्बित प्रकरणों में किसी में भी सुनवाई पूरी न होना खेदजनक है। उन्होंने सुनवाई को आगे बढ़ाए जाने पर लिखित रूप से आपत्ति दर्ज कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन मामलों में एक या दो गवाहों के बयान शेष हैं उनके बयान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दर्ज कराते हुए सुनवाई की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि ऐसे व्यक्ति जिनसे समाज में संभावित भय व्याप्त होने की आशंका है, उनको चिन्हांकित करते हुए विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अलीगढ़ हरियाणा सीमा से सटा हुआ जिला है। शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस एवं आबकारी सक्रिय रूप से अवैध शराब का आवागमन न होने दें। संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखने के साथ ही अपराधमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए सांयकाल फुट पेट्रोलिंग की जाए।
बैठक में आईजी शलभ माथुर, अपर आयुक्त अरूण कुमार सिंह, जिला मजिस्ट्रेट अलीगढ़ विशाख जी0, डीएम एटा प्रेम रंजन, डीएम हाथरस आशीष कुमार, डीएम कासगंज मेघा रूपम, एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन, एसएसपी एटा एस0एन0 सिंह, एसपी कासगंज अपर्णा कौशिक, मण्डलाधिकारी अभिसूचना राजू निषाद, मण्डलीय इंस्पेक्टर कपिल कुमार, सीओ एलआईयू अलीगढ़ प्रभात कुमार त्यागी समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।