28 अगस्त से 31 अगस्त तक लगेंगे जिले में विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी व कृषि निवेश मेले

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिले में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए विकासाखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला, कृषक गोष्ठियों के आयोजन की कार्य योजना उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने बताया कि इन मेला व गोष्ठियों का मुख्य उद्््देश्य शासन द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उचित समय एवं उचित स्थान पर कृषकों को उपलब्ध कराते हुए किसानों को नवीन तकनीक के साथ-साथ सन्तुलित खाद, उन्नत प्रमाणित बीज एवं अन्य कृषि निवेशों के सामयिक प्रयोग से उत्पादकता बढ़ाना है।

सीडीओ ने बताया कि उपरोक्त बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुये विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी व कृषि निवेश मेलों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गोष्ठी व कृषि निवेश मेलों के सफल आयोजन के विकासखण्ड वार तिथि निर्धारित करते हुए उत्तरदायी अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं वैज्ञानिक टीम को नामित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त को विकासखण्ड परिसर जवां, लोधा, धनीपुर में, 29 अगस्त को विकासखण्ड परिसर चण्डौस, बिजौली एवं अतरौली में, 30 अगस्त को विकासखण्ड परिसर गंगीरी, अकराबाद एवं इगलास में और 31 अगस्त को विकासखण्ड परिसर गोंडा, खैर एवं टप्पल में विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी व कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जाएगा। सीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उत्तरदायी एवं नोडल अधिकारियों से समन्वय करते हुए मेले अपने विभागीय स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें और कृषकों को अपनी विभागीय योजनाओं की उपयोगी जानकारी प्रदान करें ताकि वह इससे लाभान्वित हो सकें।