अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डा. सोनी सिंह व डा. उन्नति जादौन ने विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला सफाई कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए सुहाग चिन्ह एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि यह महिलाओं के प्रेम एवं सौहार्द का उत्सव है। इसमें सावन की शीतल मंद सुगंधित बयार में झूला झूलने का अनूठा ही आनंद है।
कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों पर जोर दिया।