सरकारी नौकरी पाना चाहते है आप तो rojgaarsangam पर जरूर करें रजिस्टर

Aligarh Media Desk
0


रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangamपर कर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद््देेश्य से सेवायोजन विभाग द्वारा विभिन्न शैक्षिक व तकनीकी योग्यता धारक अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार के असर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिये अभ्यर्थियों का सेवायोजन विभाग द्वारा नव विकसित एकीकृत पोर्टल रोजगार संगम rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर श्रेणी में पंजीकरण होना अनिवार्य है। पंजीकरण होने के उपरान्त ही वे रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों में अपना आवेदन कर पायेंगे। पंजीकरण व्यवस्था उक्त पोर्टल पर उपलव्ध है।


          सहायक निदेशक सेवायोजन डा0 पीपीसी शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण उक्त पोर्टल पर नहीं कराया है और वह आगामी आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो अविलम्व अपना पंजीकरण स्वयं,  जनसुविधा केन्द्र, साईबर कैफे के माध्यम से अवश्य करा लें। जिससे कि उन्हें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार मेलों के माध्यम से पात्रता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलव्ध कराये जा सके। उन्होंने बताया है कि किसी भी जानकारी के लिये कार्यालय दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिये पोर्टल के हैल्पलाइन नम्बर-155330 से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिले में नव नियुक्त 37 पराविविधिक स्वयं सेवक जनमानस को देंगे विधिक सहायता

अलीगढ़ 08 अगस्त 2024 (सू0वि0): जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ के मुख्यालय स्तर व तहसील स्तर पर पराविधिक स्वंय सेवकों के चयन के लिए साक्षात्कार के उपरान्त पात्र पाये गये अभ्यर्थीगण का परिणाम घोषित कर दिया गया है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नितिन श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यालय स्तर पर 15, कारागार स्तर पर 03, तहसील कोल व अतरौली स्तर पर 05-05, तहसील खैर, गभाना व इगलास स्तर पर 03-03 समेत कुल 37 अभ्यर्थीगण का चयन पराविधिक स्वयं सेवक के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने नाम के चयन की सूची एडीआर भवन दीवानी न्यायालय, अलीगढ़ के नोटिस बोर्ड पर देख सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)