डिग्री, डिप्लोमा होने के साथ ही दक्ष एवं कुशल होना बहुत जरूरी: विशाख जी0, डीएम, अलीगढ़
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम द्वारा औद्योगिक आस्थान स्थित कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। नरौरा पावर प्लांट के सीएसआर फण्ड के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा किया गया। डीएम ने कहा कि सीएसआर इनिशिएटिव्स के तहत उठाया गया कदम अत्यंत ही सराहनीय है। रोजगार मेले में 20 कम्पनियों एवं एनएसआईसी से प्रशिक्षित 300 से अधिक युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
डीएम विशाख जी0 ने कहा कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम तकनीकी सेवा केन्द्रों के माध्यम से समय-समय रोजगार मेलों का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर ही प्रदान नहीं कराता है बल्कि उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उनकी दक्षता को निखारता है। रोजगार मेला प्रतिभागियों को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुछ वर्ष पहले तक हम दैनिक उपयोग की छोटी-छोटी वस्तुओं का भी आयात करते थे। ’’मेक इन इण्डिया’’ के साथ हमारे देश ने काफी प्रगति की और अब हम इस स्थिति से उबर चुके हैं। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि ’’मेक इन इण्डिया’’ के कांसेप्ट को आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि डिग्री, डिप्लोमा होने के साथ ही स्किल का होना बहुत जरूरी है। यदि हमारा युवा स्किल्ड है तो उसे रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एनएसआईसी इस दिशा में सार्थक भूमिका अदा करते हुए स्किल्ड मैनपावर की पूर्ति कर रहा है।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एनएसआईसी रामकुमार यादव, नरौरा पावर प्लांट से एस0के0 कांपरे, एस0जी0 पटेजा, अरविन्द श्रीवास्तव, शुभम जोशी, सहायक सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार चौधरी, मैनेजर प्रशिक्षण देवेन्द्र कुमार गौतम उपस्थित रहे।
रोजगार में आई कम्पनियां:
पे-टीएम, पेप्सिको, अलीगढ़ फायर सेफ्टी एकेडमी, टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट, पोस्टेरिटी कंसल्टिंग, सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्क, यलो वेल इंफोनेट, टाटा स्ट्राइव स्किल डवलपमेंट, ओमगौरा सेवा संस्थान, एलआईसी, मानसी गंगा बिल्डर्स एण्ड इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रो स्मार्ट टेक्नोलॉजी, रिंग सेल्स, विजन इण्डिया, बंधन स्किल डवलपमेंट सेंटर, पावना इंडस्ट्रीज, मस्कट मेटल मैन्युफैक्चर्स, परफेक्ट प्रोडक्ट, दीप एक्सप्लो एवं वरूण पैकेजिंग द्वारा प्रतिभाग किया गया।
------------