कार्यशाला में यूपीनेडा में अनुबन्धित वैण्डर्स समेत विद्युत व बैंक विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| पी0एम0 सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों के घरों पर सोलर रुफ टॉप पावर प्लांट की स्थापना एवं यूपीनेडा में अनुबन्धित वैण्डर्स की समस्याओं के निस्तारण व डिस्कॉम के अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मै0 वसुधा फाउण्डेशन, बैंगलुरु के सहयोग से सोमवार को विकास भवन स्थित गॉधी सभागार में किया गया। कार्यकम में विद्युत विभाग से अधीक्षण अभियन्ता, एस0डी0ओ0, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं बैंकिंग क्षेत्र से एलडीएम व यूपीनेडा में ज़नपद स्तर पर अनुबन्धित समस्त वैण्डर्स उपस्थित रहे। कार्यशाला में वैण्डर्स द्वारा पी0एम0 सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सोलर पावर प्लांट की स्थापना के संबंध में विद्युत विभाग एवं बैंक के स्तर से होने वाली समस्याओं के संबंध में बताया। जिस पर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियन्ता द्वारा समस्त अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।
एलडीएम द्वारा लाभार्थीयों को लोन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्ण आश्वासन दिया गया। कार्यशाला के अन्त में अपरियोजना प्रभारी यूपीनेडा अरुण कुमार शर्मा द्वारा सोलर रुफटाप संयंत्र की उपयोगिता का विस्तृत विवरण देते हुये उपस्थित समूह से इस योजना को अधिक से अधिक संख्या में सोलर संयंत्र स्थापना का आव्हान किया गया।