14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर दरबार हॉल में होगा जिलास्तरीय आयोजन

Chanchal Varma
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|  14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विभाजन के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा और विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिला स्तर पर विभाजन विभीषिका का मुख्य कार्यक्रम कृष्णांजलि नाट्यशाला के निकट दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह द्वारा कृष्णांजलि सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम में हर-घर तिरंगा अभियान में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।


    जिलाधिकारी विशाख जी0 ने सोमवार को विभाजन विभीषिका दिवस व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाने के संबंध में बैठक की और फिर कृष्णांजलि सभागार पहुंच कर निरीक्षण कर स्थान नियत किया। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। कई हजारों, लाखों लोगों ने कुर्बानियां देकर भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया। विभाजन के दौरान देश का दो हिस्सों में बट जाना लाखों परिवारों के लिए एक गहरे जख्म की तरह था।


    उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर मुख्य आयोजन दरबार हॉल में आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है। इस अवसर पर आयोजन स्थल पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। दरबार हॉल में आयोजित प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान की दुखद घटनाओं की स्मृतियों, साहित्य, अभिलेखों और विस्थापित परिवारों द्वारा संरक्षित सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शासकीय स्तर के साथ ही सामाजिक संगठनों, एनजीओ का भी सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए।


          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, डीआईओएस डा0 सर्वदानन्द, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, बीएसए राकेश सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव पुष्कर समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)