प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एमएसएमई उद्यम सहित विभिन्न योजनाओं में चयनित युवाओं को 35 करोड़ का ऋण वितरण
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 1500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का हुआ वितरण
मिशन रोजगार के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान कर उनके सपनों को किया जा रहा साकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला को किया संबोधित
सीएम योगी ने कार्यक्रम में पांच हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ ही 705 करोड़ रुपए की 305 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, खैर/अलीगढ| तहसील खैर के सोमना रोड स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित वृहद रोजगार एवं ऋण वितरण मेले में पधारे प्रदेश के मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि स्वामी हरिदास जी की परंपरा से जुड़े हुए, बलदाऊ की कर्मभूमि एवं हरि भूमि के रूप में जाना जाने वाला अलीगढ़ अब ताला और तालीम के साथ ही खैर की धरती पर डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले अपने रक्षा उपकरणों से विश्व पटल पर नये कीर्तिमान लिखने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। विकास के साथ युवाओं को रोजगार भी चाहिए। लेकिन इन दोनों को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए जो सबसे बड़ी चीज चाहिए वह है सुरक्षा पूर्ण वातावरण। पहले युवा स्वयं इधर-उधर भटकते हुए कम्पनियों में रोजगार के अवसर ढ़ृढ़ते थे और आज रोजगार देने वाली बड़ी-बड़ी कम्पनियां स्वयं स्थानीय स्तर पर आगे आकर युवाओं के सपनों साकार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 विधानसभा क्षेत्रों से आरम्भ किए गए रोजगार मेलों को सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कर युवाओं के सपनों को पंख प्रदान किए जाएंगे।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही अलीगढ़ में भी केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों से बिना भेदभाव के जाति, मजहब एवं सम्प्रदाय को दरकिनार कर मोदी जी मूल मंत्र ’’सबका साथ-सबका विकास’’ पर चलते हुए विद्युत, आवास, रोजगार, उज्ज्वला योजना, सड़क, पेयजल से पात्रों व गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि बेटियों की सुरक्षा एवं व्यापारियों के सम्मान के साथ साथ खिलवाड़ करने वालों के लिए यमलोक का रास्ता खुला हुआ है। तुष्टीकरण की राजनीति कर सुरक्षा के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वालों और और समाज को विकास की धारा से विमुख करने वालों को जनता सबक सिखाएगी। मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। मोदी जी के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह जैसे राष्ट्र नायकों को सम्मान के साथ उनका उचित स्थान मिला है। अलीगढ़ में महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बना विश्वविद्यालय इसी का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। अराजकता, अव्यवस्था और गुंडागर्दी की छूट किसी को नहीं देंगे।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले जिस उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था। आज उसी यूपी की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती है। इसलिए आप सब इस प्रगति को रुकने मत दीजिएगा, क्योंकि जब भी विपछी दलों को अवसर मिला है प्रदेश में दंगा, लूटपाट और अराजकता बढ़ी है। पहले जिस उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था छटे-सातवें स्थान पर थी अब वह दूसरे नम्बर पर आ गई है, और जल्द ही आप सभी के सहयोग से पहले नम्बर पर आने के लिए अग्रसर है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि श्रम और सेवायोजन विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न रोजगारपरक एवं कौशल विकास के कार्यक्रमों से जुड़कर आगे बढ़ें। नौजवानों की योग्यता के साथ खिलबाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल को लगातार बढ़ाने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश का मान बढ़ाने वाले राजकुमार पाल और पारुल चौधरी को डिप्टी एसपी पद पर नियुक्ति प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने खैर के लक्ष्मणगढ़ी में भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की।
प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि अलीगढ़ पहले जहां ताले के लिए मशहूर था तो वहीं देसी कट्टे के लिए भी कुख्यात था। परन्तु अब यहां देसी कट्टे नहीं डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से आधुनिक हथियार बन रहे हैं जो देश की सीमा की सुरक्षा करने के साथ ही आर्थिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं। योगी जी ने महान क्रांतिकारी एवं दानवीर राजा महेन्द्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना कर उनको हजारों वर्ष के लिए अमर कर दिया। मा0 मोदी जी और मा0 योगी जी निरन्तर देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में विकास की परियोजनाएं निरंतर खैर व अलीगढ़ को प्राप्त हो रही हैं। हमारे पास विकास का एजेंडा है तो विपक्ष के पास विनाशकारी प्रोपेगेंडा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने और उनके द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा सिर्फ और सिर्फ हमारी सरकार ही कर सकती है। हमारी इस युवा को पीढ़ी को दिशा देने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी यहां उपस्थित हैं और उनकी दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश का युवा अपने भविष्य को सुरक्षित महसूस कर रहा है। मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि अलीगढ़ क्षेत्र में विकास की योजनाएं निरंतर जारी हैं और ये श्रृंखला लगातार बरकरार रहेगी।
सांसद श्री सतीश कुमार गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से सर्वाधिक विकास खैर क्षेत्र में हुआ है। फिर चाहे एयरपोर्ट हो, हाइवे हो या फिर डिफेंस कोरिडोर ही क्यों न हो। आज युवाओं के चेहरे खिले हुए हैं। चौबीस घंटे बिजली मिल रही है। आज गरीब परिवार की गृहणी बिना आंसुओं के उज्जवला गैस से खाना पका रही है। उन्होंने बताया कि योगी जी नेतृत्व में खैर-जट्टारी बाईपास 06 लेन स्वीकृत हो गया है जिससे दिल्ली-एनसीआर की यात्रा और भी सुगम होगी। मा0 सांसद जी ने एक कदम और आगे बढ़कर भविष्य में जेवर एयरपोर्ट तक प्रस्तावित मेट्रो का विस्तार अलीगढ़ सीमा में टप्पल क्षेत्र तक किए जाने एवं हवाई जहाज के मेंटीनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर इकाई स्थापित किए जाने का मा0 मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया ताकि युवाआंे को रोजगार के और अधिक अवसर प्राप्त हो सकें।
मा0 सांसद हाथरस श्री अनूप बाल्मीकि ने कहा कि हाथरस विधानसभा सीट एवं क्षेत्र के विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2012 में खैर विधानसभा रिजर्व सीट घोषित की गयी और यहीं से जनतास जनार्दन के सहयोग और विश्वास से एक साधारण कार्यकर्ता से विधायक एवं मंत्री तक का सफर तय किया। खैर विधानसभा के विकास की बात करें तो यहां 543 करोड़ से पीटीए मार्ग का निर्माण, यमुना पर 112 करोड़ की लागत से पुल, तीन नई नगर पंचायतें, अण्डला में 100 हेक्टेयर में डिफेंस कॉरिडोर और छात्रों की मांग पूरी करते हुए राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के साथ ही निकट ही एशिया का दूसरा सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट की सौगात खैर को मिली है जिसका सर्वाधिक लाभ खैर के युवाओं को मिल रहा है।
मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहले वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया होता था लेकिन हमारी सरकार ने हर हाथ को काम देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना आरम्भ की। प्रदेश में 37.50 लाख करोड़ के निवेश के माध्यम से एमएसएमई सेक्टर में 02 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुए हैं। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज यहां भी रोजगार एवं ऋण वितरण मेले का आयोजन कर रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए तकनीक के साथ युवाओं को योगदान देना होगा।
मा0 विधायक माट एवं प्रभारी खैर विधानसभा श्री राजेश चौधरी ने कहा कि कोई चलता है पद चिन्हों पर, कोई पद चिन्ह बनाता है। यूपी को मॉडल के रूप में जिसने पूरे देश एवं दुनियां में पहचान दिलाई वह योगी जी ही हैं। आज कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। जनता को लूट, डकैती, राहजनी से निजात मिली है। महिलाएं भयमुक्त होकर आवागमन कर रहीं हैं। आज अपराधी या तो प्रदेश के बाहर हैं या जेल चले गए हैं। ये मजबूत इच्छाशक्ति का ही परिणाम है। मजबूत इच्छाशक्ति का व्यक्ति जब शासन की बागडोर संभालता है तो निश्चित ही परिवर्तन होता है।
मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा, सड़क एवं सुरक्षा का प्रदेश बना है। माता-पिता अपनी बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर भयमुक्त हुए हैं। मा0 योगी जी के 7.50 बर्ष के कार्यकाल में 6.50 लाख युवाओं को सरकारी एवं 3.75 लाख युवाओं को संविदा पर रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि इस शक्ति और ऊर्जा का देश के विकास में उपयोग करें।
शिशुओं को कराया अन्नप्राशन, तनुज व आलिया ने किया स्वागत:
कार्यक्रम में सीएम योगी जी ने जहां दो शिशुओं का अन्नप्राशन कराया वहीं परिषदीय विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मिशन कायाकल्प के लिए योगी जी का आभार व्यक्त करते हुए मंच पर उनको पुष्प प्रदान कर उनका स्वागत किया।
राधा के रूप में आए कृष्णा एवं कृष्ण के रूप में आए रूद्र को मा0 मुख्यमंत्री जी ने अन्नप्रासन कराते हुए उनको भेंट स्वरूप खिलौने भी प्रदान किए। वहीं परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना में किए गये कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देने आए कक्षा 3 के छात्र तनुज एवं कक्षा 2 की छात्रा आलिया ने मुख्यमंत्री जी का जनपद आगमन पर पुष्प देकर स्वागत किया।
5000 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र:
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रोजगार मेले का अवलोकन कर वहां विभिन्न कम्पनियों के शिविर में चल रहे साक्षात्कार एवं अन्य प्रक्रियाओं को गहनता से देखा। रोजगार मेले में मा0 मुख्यमंत्री जी को अपने सामने पाकर छात्र-छात्राएं इस पल को अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूके और मुख्यमंत्री जी के साथ सेल्फी क्लिक कर ली। वहीं सीएम द्वारा उनसे संवाद कर आवेदन, साक्षात्कार एवं प्लेसमेंट के संबंध में जानकारी ली गई। जनपद स्तरीय इस वृहद रोजगार मेले में 63 से अधिक कंपनियों एवं फर्मों ने विभिन्न पदों पर 5000 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतीक स्वरूप मंत्र पर युवाआंें के उत्साहवर्धन के लिए प्रतीक दीक्षित, शनी शर्मा, नीरज शर्मा, पूजा गुप्ता, आकाश, कहकशा अहमद, दरक्शा अहमद, वीनू कौशिक एवं रश्मि कुमारी नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
1500 युवाओं को मिला टैबलेट का उपहार:
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में 1500 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए वहीं मा0 मुख्यमंत्री जी के हाथों अंजली, मधु चौधरी, धनंजय शर्मा, चिराग जादौन एवं इलमा न्यास को टैबलेट लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ऋण वितरण मेले में 35 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित, बढ़ेगा स्वरोजगार:
खैर में आयोजित ऋण वितरण मेले में 35 करोड़ से अधिक का ऋण विभिन्न उद्यमियों एवं युवाओं को वितरित किया गया। जिससे जनपद में इकाई विस्तारीकरण एवं नई इकाईयों की स्थापना होगी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतीक स्वरूप मंच पर ओडीओपी योजना में उद्यमी गौरव वार्ष्णेय को 1.95 करोड़ एवं विनोद कुमार माहेश्वरी को 01 करोड़, एमवाईएसवाई योजना में संजय कुमार शर्मा को 25 लाख के चैक एवं ओडीओपी योजना में सतीश कुमार, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में मंजू देवी को टूल किट प्रदान की गयी।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 751 स्वयं सहायता समूहों को 11.26 करोड़ की सीसीएल स्वीकृति के चैक प्रदान किए गए। 298 स्वयं सहायता समूहांे को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 4.47 करोड़ के चैक प्रदान किए गए। योजना के तहत प्रति समूह 1.50 लाख रूपये की सीसीएल एवं सीआईएफ का लाभ प्राप्त होगा।
अलीगढ़ को 705 करोड़ से अधिक लागत की 305 परियोजनाओ की मिली सौगात
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 705.04 करोड़ की 305 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। विस्तृत जानकारी के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी ने 209.06 करोड़ की 113 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 495.98 करोड़ की 192 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
लोकार्पित परियोजनाएं:
1.0128 करोड़ से श्री खेरेश्वर धाम का पर्यटन विकास, 16.04 करोड़ से थाना महुआखेड़ा एवं गोधा के आवासीय भवनों का निर्माण, 3.04 करोड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैर में 50 शैया फील्ड हॉस्पिटल का निर्माण, 22.55 करोड़ से खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला एवं मंडलीय कार्यालय भवन लोधा, 37.24 करोड़ से सूतमील चौराहे का सुदढ़ीकरण, 26.41 करोड़ से लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1 द्वारा अलीगढ़-राया-मथुरा, गोण्डा-खैर, इगलास-गोण्डा मार्ग, मुरवार डेटा मार्ग वाया नगला बलराम कलुआ मार्ग, गोण्डा-गोरई मार्ग से खिरसौली होते हुए शाहपुर ठठोई मार्ग बेसवां गोरई मार्ग के कि0मी0 1 से लालपुर होते हुए अलीपुरा मार्ग, भीकमपुर मलसई मार्ग से चितरासी मार्ग, पनैठी-गंगीरी मार्ग से भिलावली धमौरा मार्ग, गाजीपुर से बरला मार्ग, दादों-सांकरा मार्ग से अजवाइन ढेर वाया अभयपुर मार्ग, बेसवां गोरई से सुदामावास मार्ग, जी0टी0 मार्ग से गुरूसिखरन सम्पर्क मार्ग, अलीगढ़-गोण्डा मार्ग, पनैठी-गंगीरी मार्ग सासनी-इगलास मार्ग, दादों-जिरौली-आलमपुर मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण और पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग से परसहरा मार्ग, सासनी-अकराबाद मार्ग कि0मी0 22 से इरखिनी मार्ग, पनैठी साधू आश्रम मार्ग से ढसन्ना मार्ग के पुनःनिर्माण के साथ ही भूरा किशनगढ़ी एवं गिरधरपुर गड़ियावली के मध्य जाफरी डेªन पर लघु सेतु, पहुँच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुँच मार्ग का निर्माण, गांगरोल-नगला ढ़क मार्ग से जनपद हाथरस बॉर्डर तक नगला केशिया रजवाहे पर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया का पुनः निर्माण, गोण्डा खैर (अ0जि0मा0) के कि0मी0 3 में क्षतिग्रस्त लघु सेतु के स्थान पर लघु सेतु का निर्माण, ब्लॉक-गंगीरी के अन्तर्गत राजकीय हाईस्कूल टण्डौली का निर्माण कराया गया। 50.54 करोड़ से लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा पीटीए मार्ग से मानपुर बैना बुढ़ाका रजवाहा मार्ग, गौमत मोड़ चण्डौस वाया नगला पदम मार्ग, गोण्डा खैर मार्ग, जट्टारी पिसावा मार्ग से मौर खेड़ा मार्ग, पलवल-टप्पल-अलीगढ़ कुराना से मानपुर वाया बाजौता मार्ग, गौमत बाजना से अहरौला शिवाला मार्ग, सांकरा इस्माइलपुर मार्ग, लालपुर से महाजगढ़ वाया किशनपुर मार्ग, बाजगढ़ी पुल से अकनगला होते हुए तालेपुर मार्ग, अतरौली गनियावली गाजीपुर मार्ग, खीरीरी से नगला बंजारा मार्ग, लालपुर से महाराजगढ़ वाया किशनपुर मार्ग, दादों सांकरा मार्ग, नरौना बरला मार्ग, छतारी-अतरौली-कासगंज मार्ग, अतरौली पालीमुकीमपुर मार्ग, पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग से घरवरा होते हुए टप्पल मार्ग, पी0टी0ए0 से खैर सोमना वाया उटवारा मार्ग, चन्दौखा-अमरौली-कलुआ-रेलवे स्टेशन मार्ग, गभाना-कलुआ-पोहिना-जवां मार्ग, अलीगढ़-रामघाट मार्ग, जट्टारी पिसावा मार्ग, सुदेशपुर का नगला से सुदेशपुर के मध्य करवन नदी पर बॉक्स कल्वर्ट पहुॅंच मार्ग, ग्राम मदनपुर छबीला से अमरौली मार्ग पर सुमेरपुर माइनर का बॉक्स कलवर्ट का निर्माण, अलीगढ़ -रामघाट मार्ग के 2 सेल आरसीसी बाक्स कल्वर्ट का पुनः निर्माण एवं अलीगढ़ -रामघाट मार्ग पर लघु सेतु एवं पहुॅंच मार्ग का निर्माण कराया गया। 11.48 करोड़ से 38 वी वाहिनी पी0ए0सी0 परिसर में 200 व्यक्तियों की क्षमता की हॅास्टल व बैरक का निर्माण, 15.969 करोड़ से ड्रग वेयर हाउस, राजकीय ओद्योगिक संस्थान एवं राजकीय ओद्योगिक संस्थान अतरौली का उन्नयन कराया गया। 17.14 करोड़ से पीएमजीएसवाई के तहत चौमुहा से गंगीरी वाया फजलपुर मार्ग, पी0टी0ए0 रोड से मथुरा रोड वाया बरकी गढ़ी हसनगढ़ मार्ग, अलीगढ़ अतरौली रोड अनूपशहर रोड से हिम्मतपुर मार्ग एवं अकराबाद बस स्टैंड से वाया जिरौली हीरा सिंह मार्ग का निर्माण कराया गया। 4.11 करोड़ से खैर के ग्राम लोहागढ, सहरोई, वझेड़ा, बांकनेर, भगतगढ़ी, भोपा नगला, धोमरा, संग्रामपुर, ईचना, कीरतपुर, तेहरा, वसई, टप्पल के ग्राम पालर, सालपुर, तकीपुर, गढ़ी सूरजमल, चण्डौस के ग्राम ऊमरी, नगला जैत में प्राथमिक विद्यालय, राजकीय इण्टर कॉलेज अहरौला एवं बांकनेर में भौतिक व रसायन प्रयोगशाला, राजकीय इण्टर कॉलेज बामौती में जीव विज्ञान प्रयोगशाला, खैर के आंगनवाड़ी केन्द्र नगला मुन्नीलाल, धूमरा, नगौला का निर्माण कराया गया। 3.044 करोड़ से टप्पल के ग्राम हजियापुर, खैर के अण्डला, चण्डौस के रकराना व शाहपुर, धनीपुर के रहसूपुर, गोंडा के तलेसरा, जवां के सोंगरा व दाउपुर एवं बिजौली के सैफपुर में अंत्येष्टि स्थल, टप्पल के जैदपुर, धनीपुर के सिकन्दरपुर, लोधा के सिखारन में बहुउद््देशीय पंचायत भवन, टप्पल के ग्राम छज्जूपुर, बुलाकीपुर, घंघौली एवं सिमरौठी, खैर के ग्राम लोहगढ़, नहौला, चण्डौस के ग्र्राम रकराना में जनसेवा केन्द्र का निर्माण कराया गया। इसके साथ ही 0.47 करोड़ से अतिरिक्त बिजनेस प्लान योजना के अन्तर्गत 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र फौजुआ की क्षमता वृद्धि की गयी।