अत्यधिक वर्षा में आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाया गया 24×7 जिला आपदा कन्ट्रोल रूम

Aligarh Media Desk
0


आगामी दिनों में भारी बरसात के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी आपदा ने जारी की एडवाइजरी

नगर निगम द्वारा गॉधीपार्क, गूलर रोड एवं भुजपुरा में राहत शिविर संचालित

सभी एसडीएम तहसील क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए आपदा प्रबंधन पर रखें पैनी नजर

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : अपर जिलाधिकारी वित एवं प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा मीनू राणा द्वारा जिले में बुधवार से निरन्तर हो रही बरसात एवं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्व चेतावनी के दृष्टिगत आगामी दिनों में होने वाली अत्यधिक वर्षा को लेकर आमजन के लिए 24×7 जिला आपदा कन्ट्रोल रूम (0571-2700128) एवं प्रभारी अधिकारी के सीयूजी नं0-9454417748 के साथ एडवाइजरी जारी की गयी है। 

उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह सभी पूरी सावधानी बरतें, गूगल प्ले स्टोर से Sachet app को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर मौसम, वर्षा एवं आकाशीय विद्युत की पूर्व सूचना व चेतावनी प्राप्त कर सावधानी बरते और अपने परिवार के साथ-साथ अपने आसपास लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा है कि पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें। अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीडभाड वाले क्षेत्रों व ट्रैफिक जाम होने वाले क्षेत्रों में जाने से पूर्णतया बचंे। उन्होंने खुले स्थान, बिजली के तार व बिजली के खम्भों से उचित दूरी बनाये रखने और जलभराव एवं गढढेयुक्त मार्गाे पर जाने से भी बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि होती है ऐसे में साबधानी बरतते हुए जूता, चप्पल, लाठी एवं टार्च का प्रयोग किया जाए। सर्पदंश की घटना घटित होने पर झाड़फंूक करने वालों से बचें और तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। घर में उपयुक्त होने वाले विद्युत उपकरणों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। पीने के पानी को उबालकर उपयोग करें एवं बासी भोजन का उपयोग करने से पूर्णतया बचा जाए। 


उन्होंने सभी राजकीय चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था के साथ ही आवश्यक दवाओं एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी पर उपस्थित दरहने के निर्देश देते हुए कहा कि विशेष परिस्थिति में यदि कोई तैनात अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर रहता है तो उसका कार्य व व्यवस्थायें प्रतिस्थानी द्वारा पूर्णमनोवेग से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी सरकारी व इमरजेंसी सेवाओं के कार्यालय पूर्णतया खुले रहेंगें। प्राईवेट कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष एवं सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध में उचित निर्णय ले सकते हैं।  

उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा तीन राहत शिविर-गॉधीपार्क, गूलर रोड एवं भुजपुरा में संचालित है जिनमें निःशुल्क समुचित व्यवस्था के इन्तजाम के लिए नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नगर निगम द्वारा संचालित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष  नम्बर-0571-2750250 एवं टोल फ्री नम्बर-1533 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही भारी वर्षा के दृष्टिगत जलभराव से प्रभावित व्यक्ति अपने-अपने तहसील के उपजिलाधिकारी (कोल 9454417750), (अतरौली 9454417751), (खैर 9454417753), (गभाना 9454417766) (इगलास 9454417752) से किसी भी प्रकार की आपदा प्रबंधन के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। 


उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले में लगातार हो रही वर्षा से कोई फसलहानि, पशुहानि एवं जनहानि की स्थिति में इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को प्राथमिकता के आधार पर दी जाए। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिशासी अभियन्ता को नोडल अधिकारी तथा अधीक्षण अभियन्ता, शहरी क्षेत्र अलीगढ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण प्रथम एवं द्वितीय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

------

                                                              

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)