#हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा गौकश अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ़ द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा  मु0अ0सं0 471/24 धारा 305/317(2) बीएनएस 2023 व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त बौबी पुत्र हबीब निवासी ग्राम बुढासी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ को बुढासी से निधौला जलाली की तरफ कब्रिस्तान बम्बा की पटरी से गिरफ्तार किया । 

गिरफ्तार अभियुक्त-

बौबी पुत्र हबीब निवासी ग्राम बुढासी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 471/24 धारा 305/317(2) बीएनएस 2023 व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम


पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक श्री विपिन कुमार 

2.उ0नि0 श्री किशनपाल सिंह

3.कां0 2497 सुनील कुमार

4.कां0 234 गौरव कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)