थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा दो गैंगस्टर अभियुक्त किये गिरफ्तार

Aligarh Media Desk


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज|पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने  गैंगस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्त 1.हरेन्द्र सिंह पुत्र श्री कालीचरन निवासी नगला तिकोना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ 2.देवेन्द्र शर्मा पुत्र बृहमदेव शर्मा निवासी जिरौली थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर सम्बन्धित मु0अ0सं0- 47/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गोधा जनपद अलीगढ को मुखबिर खास की सूचना पर नगला बेरिया कासिमपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. हरेन्द्र सिंह पुत्र श्री कालीचरन निवासी नगला तिकोना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ 

2. देवेन्द्र शर्मा पुत्र बृहमदेव शर्मा निवासी जिरौली थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर 

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0- 162/23 धारा 406/420 भादवि थाना गोधा

2. मु0अ0सं0- 192/23 धारा 406/504/506 भादवि थाना गोधा

3. मु0अ0सं0- 193/23 धारा 406/504/506 भादवि थाना गोधा

4. मु0अ0सं0- 227/23 धारा 406/420/504/506 भादवि थाना गोधा

5. मु0अ0सं0- 47/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गोधा 

गिरफ्तारी स्थान-

नगला बेरिया कासिमपुर रोड से

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार 

2. कां0 46 प्रदीप कुमार  

3. कां0 234 गौरव कुमार

4.कां0 452 हेप सिंह

 दादों पुलिस टीम ने अवैध तमंचा कारतूस सहित अभियुक्त किया गिरफ्तार

अपराध की रोकथाम एवं अवैध तमंचा कारतूस रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दादों पुलिस टीम ने चैकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान सिधौली खुर्द पुलिया से बढैपुरा की तरफ से अभियुक्त बन्टी उर्फ गर्रा पुत्र लटूरी सिंह निवासी सिधौली खुर्द थाना दादो जनपद अलीगढ को मय एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 251/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।