#यूपी में 17 IPS अधिकारियों का तबादला, प्रभाकर चौधरी बने IG अलीगढ़ रेंज, अमृत जैन प्रभारी बने एसपी ग्रामीण

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, लखनऊ| यूपी में 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, मंगलवार को प्रदेश में यह तवादला एक्सप्रेस चली है, जिसमे शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ बनाए गए, प्रभाकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज बनाए गए|राजेश एस एसपी शाहजहांपुर बनाए गए, IPS सुधा सिंह को फिर मिली महत्वपूर्ण तैनाती, सुधा सिंह अब एसएसपी झांसी बनाई गईं है|

यशवीर सिंह एसपी रायबरेली बने,सिद्धार्थ शंकर मीणा डीसीपी प्रयागराज बनाए गए, चारू निगम को गाजियाबाद पीएसी में सेनानायक,अपर्णा गुप्ता डीसीपी लखनऊ बनाई गईं, अशोक मीणा एसपी सोनभद्र बनाए गए, दीपक भूकर एसपी उन्नाव बनाए गए है|


वहीं अभिषेक अग्रवाल डीसीपी आगरा बनाए गए, कृष्ण कुमार एसपी संभल बनाए गए, कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज बनाए गए,अभिजीत शंकर औरैया के एसपी बनाए गए, पलाश बंसल महोबा के एसपी बनाए गए, अभिनव त्यागी गोरखपुर में एएसपी बने, अमृत जैन प्रभारी एएसपी अलीगढ़ बनाये गए है|


मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ |वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में गठित मिशन शक्ति टीमों के द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ चलाए जा रहे "मिशन शक्ति अभियान-4" के अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्रों में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।

मिशन शक्ति फेज-04 के विशेष अभियान (शक्ति दीदी) के तहत थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों, समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल द्वारा गाँवों/कस्बों/मोहल्लों में जन चौपाल लगाकर तथा बस स्टैंड/बाजार/गांव/कस्बा/स्कूल/कालेज/कोचिंग सेंटर इत्यादि सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/ महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक करते हुए शक्ति दीदी के रुप में महिलाओं/बालिकाओं से जुड़ कर उन्हे सक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है । शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं/ बालिकाओं को शासन/यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, साइबर सम्बन्धी एवं सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है । महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयत्न किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)