कमिश्नर न पोषण माह के सफल आयोजन के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : मण्डलायुक्त चैत्रा वी. ने 30 सितम्बर तक संचालित हो रहे “राष्ट्रीय पोषण माह“ के सफल आयोजन के संबंध में मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि पोषण अभियान एक बहु-विभागीय कन्वर्जेन्स का अभियान है, जो मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन “सुपोषण भारत” (कुपोषण मुक्त भारत) पर आधारित है। पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन के लिए जन आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक हैं। जिसके लिए वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सभी हितधारकों के समेकित प्रयासों से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इसी क्रम में सातवॉ “राष्ट्रीय पोषण माह” सितम्बर, 2024 में मनाया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में इस वर्ष के “राष्ट्रीय पोषण माह“ का मुख्य फोकस पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (सोशल बेहेवियर चेंज कम्यूनिकेशन,“एस0बी0सी0सी0) सामुदायिक सहभागिता को विशेष रूप से मान्यता दी गई है। जिसमें पोषण से सम्बन्धित समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पूरे मण्डल भर में पोषण आधारित जीवन-चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा- गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जनजागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार व जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। पोषण अभियान के अन्तर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली धात्री माताओं व किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जाएं।

कमिश्नर ने कहा कि पोषण अभियान के वांक्षित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एक महत्वपूर्ण चरण है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष- एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट, टॉक), वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी थीम पर पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। सभी थीम पर कार्य करने के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग यथा- स्वास्थ्य, पंचायती राज, शिक्षा, खाद्य व रसद, कृषि व उद्यान विभाग, आयुष, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग कार्ययोजना तैयार कर सुनिश्चित ढ़ग से क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सीडीओ को निर्देशित किया कि पोषण माह के दौरान किये जा रहे कार्यकमों, गतिविधियों के फोटोग्राफ्स ववीडियों एवं अन्य गतिविधियों को संक्षिप्त विवरण सहित नियमित रूप से जनआन्दोलन डैशबोर्ड poshanabhiyaan.gov.in पर अपलोड कराया जाए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों व गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)