कमिश्नर की अध्यक्षता में कानून एवं शांति व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक संपन्न

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : कमिश्नर, अलीगढ़ चैत्रा वी0 की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र अलीगढ़, चारो जिलों के जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर निदेशक अभियोजन, उप निदेशक अभियोजन समस्त संयुक्त निदेशक अभियोजन डीजीसी, एडीजीसी एवं एडीडीओ एसके उपस्थित रहे। 

बैठक में जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, शराब, गुण्डा एवं गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियोगों में प्रगति, महिला अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी अनुश्रवण के साथ ही राशन एवं शराब माफियाओं के विरूद्ध विचाराधीन वादों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिलों में कानून व्यवस्था के संबंध में डीएम-एसएसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शांति और कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। महिला संबंधी अपराधों को कम से कमतर करने और समाज में जागरूकता लाने के उद््देश्य से एडीजी जोन आगरा-अलीगढ़ द्वारा ऑपरेशन जागृति चलाया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा भी ऑपरेशन जागृति की प्रशंसा की गई है। सामाजिक जागरूकता के इस अभियान में पुलिस के अलावा चार अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया है। जल्द ही अभियान का तीसरा चरण भी आने वाला है। इसका हम सभी को अपराध मुक्त समाज बनाने में लाभ लेने चाहिए। 

कमिश्नर ने कहा कि आने वाला सीजन त्योहारों का है महात्मा गॉधी जयंती, महाराजा अग्रसेन जयंती, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, भाई दौज समेत अन्य स्थानीय त्यौहार भी हैं। सभी पुलिस एवं मजिस्ट्रेट्स शांति समितियों की बैठक कर लें। धर्मगुरूओं के साथ ही प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपसी समन्वय बनाए रखें। यदि कोई दबंग व्यक्ति है और उससे उपद्रव की आशंका है तो उसके विरूद्ध पाबंदी की कार्यवाही की जाए। सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक त्यौहार शांति व सौहार्द के मध्य संपन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी आवश्यक प्रयास कर लिए जाएं। मण्डलायुक्त ने गलत बयानी या अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही के साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए। 

बैठक में टॉप 10 अपराधियों, एनडीपीएस, महिला संबंधी अपराधों, चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध विचाराधीन मामलों में जल्द से जल्द अवशेष गवाहों के बयान कराए जाने के साथ ही प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान पॉक्सो, जिला बदर, गैंगस्टर, गौ वध अधिनियम, लाइसेंस निरस्तीकरण, जमानत निरस्तीकरण मामलों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन अपर आयुक्त अरूण कुमार द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर डीआईजी प्रभाकर चौधरी, डीएम विशाख जी0, प्रेमरंजन, मेधा रूपम, राहुल पाण्डेय, एसएसपी संजीव सुमन, निपुण अग्रवाल, अपर्णा रजत कौशिक, श्याम नारायण सिंह उपस्थित रहे। 

--------

                                                                      

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)