डीएम विशाख जी० ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया त्रैमासिक निरीक्षण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| कलैक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलीगढ़ डीएम विशाख जी० ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा और सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए।
डीएम ने गोदामों में रखी बैलेट व कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा और गोदाम में लगी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कार्मिकों को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गैर चुनाव अवधि के दौरान वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था के त्रैमासिक निरीक्षण के निर्देशों के क्रम में वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों से उदयवीर सिंह लोधी, इदरीश मोहम्मद, शाकिर अंसारी, मुकेश चन्द्रा, अनिल कुमार शर्मा, नदीम गफूर, बृजेश कुमार उपाध्याय एवं प्रधान सहायक राहुल भार्गव उपस्थित रहे।