डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम ने वर्षा से हुए नुकसान का लिया जायजा, प्रारंभिक आंकलन में जिले में वर्षा के 5 से 6 फीसद ही फसल नुकसान
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : जिलाधिकारी विशाख जी0 के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारियों ने अपनी अपनी तहसीलो में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ बारिश की वजह से फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कृषि, राजस्व एवं बीमा कम्पनी के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फसल में हुए नुकसान का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि फसलों में हुए नुकसान का आकलन शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे ताकि बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी एसडीएम ने शनिवार को तहसील क्षेत्र में हुए फसल नुकसान का जायजा लेते हुए फसल नुकसान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और स्वयं भी फसलों की स्थिति को देखा। उन्होंने कृषि एवं राजस्व टीम को निर्देशित किया है कि पूर्ण पारदर्शिता एवं बिना किसी भेदभाव के फसल में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एसडीएम गभाना ने बताया कि तहसील में पिछले तीन दिनों में लगभग 80 कच्चे, पक्के मकान आंशिक रूप से गिरे हैं, जिनका लेखपालों द्वारा सर्वे कर लिया गया है। कोई बड़ी घटना या जन हानि नही हुई है। करबन नदी की कुछ पटरी एलमपुर के पास कट जाने से कुछ खेतो में पानी गया है व ग्राम दबथला के पास कुछ जल भराव है जिसके संबंध में सिंचाई विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। लेखपालों द्वारा फसल के प्रारंभिक सर्वे में बताया गया कि नुकसान लगभग 4 से 5 प्रतिशत ही है।
एसडीएम कोल ने बताया है कि 11 सितंबर से 13 सितंबर तक हुई भारी वर्षा से फसल क्षति का प्रारम्भिक सर्वे लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों से मौके पर जाँच कराई गई। जॉच आख्या के अनुसार धान, बाजरा व अन्य फसलों में पानी भराव की स्थिति है, जिसमें लगभग 5 से 6 प्रतिशत क्षति का अनुमान है। उन्होंने बताया कि कच्चे पक्के पांच मकान गिरे हैं। इसमें पांच लोग घायल हैं। ग्राम भरतुआ, भगवानपुर, जटपुरा, जुलूपुर सीहोर में चार पशुओं की हानि हुई है और 74 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
तहसीलदार इगलास ने बताया कि हाल ही मे तीन दिन लगातार हुई भारी बारिश से तहसील इगलास में लेखपालों से कराए गए प्रारंभिक सर्वे में धान बाजरा सहित अन्य फसलों में अनुमानित क्षति छह-सात प्रतिशत हुई है। तहसीलदार अतरौली ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों द्वारा फसल क्षति के आंकलन का सर्वे लगभग 50 प्रतिशत कर लिया गया है, जिसमें फसलों में लगभग 5 से 7 प्रतिशत की क्षति का अनुमान है। एसडीएम खैर ने बताया तहसील खैर में भारी वर्षा से फसल क्षति का प्रारम्भिक सर्वे लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों से स्थलीय जॉच कराई गई। ढि गई जॉच आख्या के अनुसार धान एवं बाजरा व अन्य फसलों में जल भराव की स्थिति है, जिसमें लगभग 5 से 6 प्रतिशत क्षति का अनुमान है।
फसल बीमा कराने वाले किसान नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर दें
अलीगढ़ 14 सितम्बर। उप कृषि निदेशक कृषि यशराज सिंह ने बताया है कि जिले में हो रही वर्षा के कारण खरीफ की विभिन्न फसलों में हानि और उपज में कमी होने की संभावना है। उन्होंने जिले के कृषकों से अपील की है कि जिन किसानों द्वारा वर्ष 2024-25 में खरीफ की अधिसूचित फसलों धान, बाजरा, मक्का व अरहर का बीमा कराया गया है। वह किसान अपनी फसल में हुये नुकसान की सूचना लिखित रूप से जिले की बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि या कृषि विभाग के विकास खण्ड़, तहसील एवं जिला स्तरीय किसी भी कार्यालय में तत्काल 72 घटें के भीतर उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा कि फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर फोन करके भी किसान अपनी फसल के नुकसान की सूचना दे सकते हैं, कृषि विभाग के कार्यालय में या टोल फ्री नम्बर पर सूचना देने के पश्चात फसल बीमा कम्पनी द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर वास्तविक नुकसान क्षति का आंकलन कराते हुये क्षतिपूर्ति की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।