अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अकराबाद| अलीगढ़ जनपद के अकराबाद थाने में दर्ज किये गए अपहरण की घटना का खुला चद घण्टों में पुलिस ने कर दिया हैं| खुद का ही अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं , जबकि घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद भी बरामद किया हैं।पुलिस के मुताबिक फीस के रुपये ऑनलाइन गेम में हार जाने के कारण युवक ने खुद अपने मित्र के साथ मिलकर स्वयं के अपहरण की झूठी साजिश रची थी|
जानकारी के मुताबिक केलनपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ निवास राकेश द्वारा उसके पुत्र अंकित उम्र करीब 20 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कस्बा अकराबाद से राजू मेडीकल स्टोर से अपहरण कर फिरौती माँगने के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 494/24 धारा 140(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। अपहरण की सूचना पर तत्काल मौका मुआयना कर अपह्रत की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरला के पर्यवेक्षण में थाना अकराबाद व सर्विलांस/स्वॉट की गठित पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि/अपह्रत अंकित पुत्र राकेश कुमार निवासी केलनपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ व उसके मित्र अभि0 अंकित पुत्र विनोद निवासी केलनपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि कथित अपह्रत अंकित उपरोक्त पीलीभीत राजकीय पांलीटेक्निक कालेज मे पांलीटेक्निल तृतीय वर्ष का छात्र है। पढाई के दौरान अंकित को कलर ट्रैंडिग गेम पर आन लाइन जुआ खेलने की लत लग गई स्कूल की फीस को जुए मे हार गया|
स्कूल की फीस जमा करने व कलर ट्रैंडिग गेम पर जुआ खेलने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूटी कहानी बनाकर, अपने हाथ पैर बंधवाकर, दोस्त से वीडियो बनवाकर परिजनों को शेयर कर फिरौती के लिए एक लाख रूपये की मांग करने एवं 39000 रूपये प्राप्त कर अपराध को अंजाम दिया गया कथित अपह्रत/अभि0 अंकित पुत्र राकेश व सह अभियुक्त अंकित पुत्र विनोद निवासीगण केलनपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-अंकित पुत्र राकेश कुमार निवासी केलनपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ उम्र करीव 20 वर्ष (कथित अपह्रत)
2- अंकित पुत्र विनोद निवासी केलनपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ उम्र करीव 20 वर्ष (सह अभियुक्त)
सम्बन्धित अभियोगः-
मु0अ0स0 494/24 धारा 140(2) बीएनएस परिवर्तित धारा 318/61(2) बीएनएस थाना अकराबाद अलीगढ़
गिरफ्तारी का स्थानः-
सह अभि0 अंकित के मामा का मकान इन्द्रानगर अलीगढ़