साइबर सेल टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि ₹ 1,52,680.20/- कराई गई वापस
किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि न साझा करें, खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तत्काल हेल्पलाइन नं0 1930 पर कॉल करें व पोर्टल www.cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज कराएं
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| फैजान पुत्र मौ0 राजू निवासी मामू भांजा गली रंगरेजान थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ ने ऑनलाइन शिकायती पत्र संख्या 336/2024 द्वारा अवगत कराया कि दिनांक 29.08.2024 को शिकायतकर्ता के पास अज्ञात नम्बर से काल करके एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर फेक एन्ड्रॉयड एप डाउनलोड कराकर शिकायतकर्ता के एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 13244.40/- रूपये व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया क्रेडिट कार्ड से कुल 91486.80/- रूपये काट लिये गये थे। वहीं दूसरी शिकायत पुष्पेंद्र शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी अशोक विहार खैर बाईपास रोड थाना ने ऑनलाइन शिकायत संख्या 33105240056891/2024 द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 08.05.2024 को शिकायतकर्ता के द्वारा फेक बैंक का एन्ड्रॉयड एप डाउनलोड करने के बाद शिकायतकर्ता के पास ऑटीपी आने तथा मोबाइल का एक्सेस लेकर शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से कुल 47948/- रूपये काट लिये गये थे।
दोनों मामलो में वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे/ मर्चेन्ट वे से सम्पर्क करके फ्रॉड की गई धनराशि को रूकवाया गया और दोनो शिकायतकर्ता की फ्रॉड की गई सम्पूर्ण धनराशि ₹ 1,52,680.20/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गयी है ।
फ्रॉड की गई धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा अलीगढ़ पुलिस का धन्यवाद कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।