अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| मथुरा रोड स्थित श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में आज स्कूल टैनिस क्रिकेट प्रतियोगिता समापन हुआ जिसमे चंचल पब्लिक स्कूल विजेता रहा संतसार पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा और त्रतीय स्थान श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल रहा फाइनल मैच बहुत ही जोरदार टक्कर का हुआ जिसमें चंचल पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट के नुकसान पर 8 ओवर 42 रन ही बना सकी जवाब में संतसार पब्लिक स्कूल की टीम 8 ओवर में 5 विकट के नुकसान पर 41 रन बना सकी प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन कपिल संतसार पब्लिक स्कूल,बेस्ट बॉलर चेतन राघव संतसार पब्लिक स्कूल,बेस्ट क्षेत्ररक्षक शिवम सिंह संतसार पब्लिक स्कूल,बेस्ट विकेट कीपर पवन राघव श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल रहे। प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि डॉ आई. पी. दुबे जी रहे|
विशिष्ट अतिथि कंचन दुबे, स्कूल एडमिन तरुण हितेषी,तरुण गुप्ता ने मिलकर सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और कहा सभी स्कूल के खिलाडियों ने बहुत ही अच्छी तरीके से अपना बेस्ट प्रदर्शन किया और खेल कि भावना से खेला हम सभी खिलाडियों और उनके कोच को बधाई देते है। इस अवसर पर खेल विभाग की हेड शैफाली कपूर,रिंकू दीक्षित,मेघराज सिंह,प्रदीप रावत,रजनीश जैन,रवि कुमार,निलेश ठाकुर,तुषार राजपूत मौजूद रहे l