अलीगढ़ मीडिया डिजिटल - उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में क्वार्सी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न स्तरों पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर चलने वाले ट्रकों से सामान चोरी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों को क्वार्सी क्षेत्र के कयामपुर मोड पर चोरी की स्कूटी और अन्य सामान के साथ रंगे साथ पकड़ा गया। तीनों अभियुक्तों की पहचान आकाश, कान्हा और गौरव के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने तीन अन्य लोगों के भी नाम उजागर किए। उन्होंने बताया कि हमारी गैंग में प्रशांत रोहित व गगन के अन्य तीन लोग भी शामिल है। जिनमें से प्रशांत व रोहित पहले से ही जेल में मौजूद है वह तीसरा आरोपी गगन फरार बताया जा रहा है।
वहीं क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय मयंक पाठक ने खुलासा करते हुए बताया। कि कुछ समय से हाईवे से सटे रोड़ पर चलने वाले ट्रकों के तिरपाल काटकर चोरियां हो रही थी। जिसमें से एक बड़ी बरामद की अलीगढ़ क्वार्सी पुलिस द्वारा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि यह गैंग हाईवे से सटे हुए रोड पर जहां ट्रक स्पीड से नहीं चलते हैं, वहां यह अपने ऑटो को ट्रक से सटाकर ट्रक के तिरपाल को काटकर सामान चोरी करते थे। चोरी के समान के बरामदगी में प्रांतीय व गैर प्रांतीय शराब अन्य कई सामान, एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। जिस पर वह हाथ साफ करते थे, इस गैंग के 6 लोगों में तीन नए अभियुक्त हैं। बाकी तीन लोगों का आपराधिक इतिहास पहले से ही मौजूद है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-829/2024 धारा- 317(2)/317(4)/317(5)/3(5) BNS व 60/63 आपकारी अधिनियम बनाम आकाश, कान्हा, गौरव, प्रशान्त, रोहित व गगन पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम, पता
1. आकाश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी गली नं0 3 सुदामापुरी था ना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 29 वर्ष।
2. कान्हा कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी बर्फ खाने के पास सराय हकीम थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ उम्र करीब 23 वर्ष
3. गौरव कुमार पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी सुखरावली थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष सम्बन्धित -मु0अ0सं0-829/2024 धारा-317(2)/317(4)/317(5)/3 (5) BNS व 60/63 आबकारी अधिनियम
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश अग्रवालः-
1. मु0अ0सं0 367/2021 धारा 279/337/338 भादवि थाना गभाना अलीगढ
2. मु0अ0स0 829/2024 धारा 317 (2)/317(4)/317 (5)/3 (5) बीएनएस व धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना क्वार्सी अलीगढ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कान्हा कुमारः-
1.मु0अ0स0 829/2024 धारा 317 (2)/317(4)/317 (5)/3(5) बीएनएस व धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना क्वार्सी अलीगढ
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गौरव कुमारः-
1. मु0अ0स0 829/2024 धारा 317 (2)/317(4)/317 (5)/3 (5) बीएनएस व धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना क्वार्सी अलीगढ़
बरामदगी
1. 3 पेटी अंग्रेजी शराब के उडीसा प्रान्त के रोकफोर्ड रिजर्व व्हिस्की के कुल 72 अद्धे/ हाफ,
2. 11 पेटी मे आफिसर चोइस मार्का अंग्रेजी शराब के 523 ट्रैटा पैक,
3. रसभरी मार्का देशी शराब के 10 ट्रैटा पैक,
4. हेल्मेट के प्लास्टिक के कुल 635 शीशे,
5. सेण्ट्रीएक्सोन इंजैक्शन आईपी 1 ग्राम कुल 460 अदद,
6. ग्राउट सीलर के डिब्बे 150 अदद प्रत्येक 400 एमएल. 7. अनसैण्डिड ग्राउट 600 सीरिज के 1 किलो के कुल 120 पैकिट,
8. ग्लुकोण्डी पाउडर के 500 ग्राम के कुल 30 डिब्बे
9. एक बाल्टी 20 किलो डार्क चोको कवरिंग
10. 250 रूपये
11. एक अदद चोरी की स्कूटी टीवीएस जुपीटर नं0 UP 86 AA 2781
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 श्री अशोक (थाना क्वार्सी) 1
2. उ0नि0 श्री आशीष कुमार (थाना क्वार्सी)
3. म०3०नि० रेखा गोस्वामी (थाना क्वार्सी)
4.है0का0 694 मनोज कुमार (थाना क्वार्सी)
5. का0 851 मुकेश कुमार (थाना क्वार्सी)
6.हे0का0 नटवर सिंह (क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग/सिटी सर्विलान्स टीम अलीगढ़)
7.है०का० ब्रिजेश कुमार (क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग/सिटी सर्विलान्स टीम अलीगढ़)
8. है०का0 बनी सिंह (क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग/सिटी सर्विलान्स टीम अलीगढ़)
9. हे0का0 सुरेन्द्र सिंह (क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग/सिटी सर्विलान्स टीम अलीगढ़)
10. का0 मनोज कुमार (क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग/सिटी सर्विलान्स टीम अलीगढ़)
11. का0 आकाश कुमार (क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग/सिटी सर्विलान्स टीम अलीगढ़)
12. का0 प्रिन्शुभ मोतला (क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग/सिटी सर्विलान्स टीम अलीगढ़)