सरकारी नौकरी की चाहत इतनी बढ़ गई है कि लोग ठगों/दलालों पर आंख मूद कर भरोसा कर रहे हैं, ऐसा ही मामला बिहार के जमुई से आ रहा है। जहां एक 18 साल का युवक जाल- साजों की ठगी का शिकार हो गया, इतना ही नहीं ठगो ने युवक को नकली वर्दी जिस पर तीन सितारे लगे थे और एक नकली पिस्तौल व टोपी दी। जिसे युवक पहनकर घूमने लगा। इस दौरान आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फिर क्या था पुलिस ने फर्जी आईपीएस बने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई।
क्या है मामला.....
बिहार के जमुई में आईपीएस बनने के नाम पर एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला 18 वर्षीय मिथिलेश माझी को बीते दिनों 20 सितंबर को जमुई की सिकंदरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद थाने में पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस की पूछताछ में मिथिलेश ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को दो लाख रुपए दिए थे। उसी ने वर्दी और पिस्टल दी,हालांकि पिस्टल नकली थी इसके साथ ही ऐसा उसके पास से एक मोटरबाइक भी जप्त की गई। उसने बताया कि वह खैरा थाना क्षेत्र से हल्दी जा रहा था इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी हो गई। हालांकि वही पुलिस ने माना है कि यह वक्त ठगी का शिकार हो गया है।