#छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर पहाड़ीपुर से हस्ताक्षर अभियान की हुईं शुरुआत

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज | छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्राम पहाड़ीपुर के निवासियों द्वारा रिंकू सिंह यादव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए रिंकू सिंह ने कहा छर्रा को तहसील बनाने से क्षेत्र के हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा जनता को समय और धन की भारी बचत होगी साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा तहसील अतरौली की पूर्वी सीमा के गांव की जनता को अतरौली तहसील पर जाने में समय और धन दोनों ही अधिक खर्चा करना पड़ता है किसी कारण से काम नहीं हुआ तो अगले दिन भी जाना होगा पूर्वी सीमा की अधिक दूरी होने के कारण धन और समय का भारी खर्चा आता है छर्रा में तहसील बनाने से क्षेत्र की करीब पांच लाख जनता को सीधा लाभ होगा हस्ताक्षर अभियान को जब तक जारी रखा जायगा जब तक छर्रा को तहसील नहीं बनाया जायेगा छर्रा सभी औपचारिकताएं पूरी कर रहा है हर गांव से कम-से-कम बीस लोगों के हस्ताक्षर कराके मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को लखनऊ जाकर छर्रा को तहसील बनाने का मांग पत्र सौंपा जाएगा भाकियू अलीगढ़ के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने घोषणा करते हुए कहा दि 19 सितम्बर दिन वृहस्पतिवार को श्री शिव मंदिर परिसर छर्रा में छर्रा को तहसील बनाने को लेकर क्षेत्रीय जनता की पंचायत होगी जिसमें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी अतरौली को दिया जायगा सभी क्षेत्र वासियों से अधिक संख्या में जरूर ही समय 12 बजे तक जरुर ही पहुंचना है |

इस मौके पर सुभाष चन्द्र गुप्ता सतीश बाबू मानिकचंद्र खजानसिंह चंद्रकेश यादव प्रताप सिंह छोटेलाल विकास यादव सरवन सिंह जयवीर सिंह राजपाल सिंह ओमकार सिंह किताब सिंह बादाम सिंह गोविंद सिंह यादव जशवीर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे| 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)