#टप्पल के जैदपुरा में बारिश से मकान भर-भराकर गिरा, परिवार के 6 लोग मलवे में दवे

Aligarh Media Desk
0

बारिश के चलते दो मंजिला मकान की छत गिरी

➡3 बच्चों, 2 महिलाओं समेत 7 लोग मलबे में दबे

➡मौके से घायलों का रेस्क्यू कर मलबे से बाहर निकाला

➡गंभीर घायल महिला जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर

➡अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के जैदपुरा गांव की घटना


अलीगढ मीडिया डिजिटल, टप्पल| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद टप्पल थाना इलाके के जैदपुरा गांव में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से एक मकान भड़बड़ा कर गिर गया इस मकान के भीतर सो रहे 6 लोग मालवे में दौड़ गए| घटना गुरुवार तड़के की है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मालवे में दबे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल पुलिस के मुताबिक सभी कुशल कुशल बताई जा रहे हैं पैर में फैक्चर जैसी मामूली चोट बताई गई है| घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है|

आपको बताते चलें कि अलीगढ़ जनपद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है वहीं जिलाधिकारी अलीगढ़ में भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं टप्पल इलाके के यमुना से सटे गांवों को विशेष अलर्ट जारी कर किया गया है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)