अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: प्रदेश के मा0 मंत्री पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग श्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वर्तमान सरकार में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। स्वरोजगार स्थापना के लिए शिक्षित युवाओं को मेलों एवं शिविरों के माध्यम से ऋण वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के साथ देश में आतंकवादी घटनाओं पर विराम लगा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है, माफियाओं में दहशत है। आज माफिया या तो जेल में या प्रदेश छोड़ चुके हैं। चारो तरफ अमन चैन का माहौल है। वर्तमान सरकार का मकसद विकास करना है, और हम जनहित में निरंतर विकास कर रहे हैं। गरीबों को राशन, बच्चों को गुणवत्तापरक मुफ्त शिक्षा, निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मा0 मंत्री जी ने सर्किट हाउस में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायतीराज विभाग के माध्यम से हर गॉव में पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। पंचायत सहायकों की तैनाती की जा रही है, बेहतर कार्य-व्यवहार के लिए उनको प्रशिक्षित किया जा रहा है। अब गॉव के लोगों को विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ रहा है। हमारे बजुर्गों, दिव्यांगों एवं निराश्रित महिलाओं को पेंशन फार्म भरवाने के लिए गॉव से बाहर नहीं जाना पढ़ रहा। फिर चाहे विद्युत बिल जमा करना हो या फिर आयुष्मान कार्ड या आधार कार्ड बनवाना या संशोधित कराना हो पंचायत सचिवालय में करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले, किसी भी व्यक्ति को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने में कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडें, इसके लिए ग्राम स्तर पर स्थापित पंचायत सचिवालय से ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था की गई है। पंचायत सचिवालयों के माध्यम से ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हुए एक नए भारत का निर्माण किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामों में स्वच्छता लाई जा रही है। घर-घर से कूड़ा एकत्रीकरण करते हुए उसे कूड़ा से कंचन केन्द्रों के माध्यम से उपयोगी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब ग्राम स्वच्छ होंगे तो बीमारियां नहीं होंगी और लोग स्वस्थ रहेंगे। जनचौपाल समेत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
मा0 पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि उन्हें दो माह पूर्व पंचायतीराज विभाग का कार्यभार मिला, तब से अनवरत रूप से विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर कराने के लिए प्रयासरत हूॅ। विभाग के रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, एडीओ पंचायतसभी की समस्याओं को लेकर चिंतित हूॅ। हमारा प्रयास होगा कि विभागीय कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ आमजन को उनके द्वार पर ही विभाग की योजनाओं से उनको लाभान्वित कराएं। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
----