अलीगढ़ जिले के 14 युवाओं का सिंचाई, जिला पंचायत, एडीए एवं आरईएस विभाग में हुआ चयन

Aligarh Media Desk
0

 


मा0 मुख्यमंत्री जी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 1334 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

05 युवाओं को विकास भवन सभागार में मा0 जनप्रतिनिधियों ने दिए नियुक्ति पत्र

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 12 विभागों में विभिन्न पदों पर चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्त पत्र प्रदान किए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को विकास भवन सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा और सुना गया। विकास भवन सभागार में मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा जिले के पांच चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि देश की तरक्की, उन्नति, प्रगति और समृद्धि में युवाओं का विशेष योगदान रहा है। समावेशी विकास को नया आयाम देने में युवाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। इन नियुक्तियों में बिना किसी भेदभाव के हर जिले का प्रतिनिधित्व देखने को मिल रहा है। जाति, समुदाय, क्षेत्रवाद से परे रहते हुए आरक्षण के नियमों का पालन कर योग्य एवं प्रतिभाशाली युवाओं को शासकीय सेवा में भागीदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। पिछले सात-साढ़े सात वर्ष में पूरी पारदर्शिता एवं सुचितापूर्ण तरीके से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश, देश के विकास का ग्रोथ इंजन बना हुआ है। प्रदेश दो नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने नियुक्ति पाए अवर अभियंताओं से कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।


जिले के 14 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र:

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जिले के 14 युवाओं को सिंचाई, जिला पंचायत, एडीए एवं आरईएस विभाग में विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया है। 09 युवाओं को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का अवसर मिला वहीं 05 युवाओं- सोमेन्द्र कुमार, हर्ष मित्तल, खजान सिंह, अफरोज अली एवं बेअन्त सिंह को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

अपने अनुभवों को साझा करते हुए दादों क्षेत्र के गिरधरनपुर नाह निवासी सोमेन्द्र कुमार ने कहा कि सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद स्वयं मेरी एवं परिवार की इच्छा थी कि शासकीय सेवा करूं। पूरी मेहनत से परीक्षा दी, सकारात्मक परिणाम यह बताते हैं कि आयोग द्वारा पूरी शुचिता एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से नियुक्ति की गई है।

इस्लाम नगर, जमालपुर निवासी अफरोज अली ने अपने पिता महबूब अली एवं माता नुसरत जहां के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया गया है। मेरा प्रश्नपत्र काफी बेहतर हुआ था और मुझे विश्वास था कि मेरा चयन अवश्य ही होगा। बिना किसी लेन-देन या सोर्स-शिफारिश के मेरा चयन जिला पंचायत में अवर अभियंता के पद पर होना यह सिद्ध करता है कि आयोग द्वारा बिना किसी भेदभाव के परिक्षाओं का आयोजन एवं अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंहा, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक छर्रा श्री रवेंद्र पाल सिंह मा0 एमएलसी प्रो0 तारिक मंसूर एवं चौ0 ऋषिपाल सिंह, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ, पीडी, डीपीआरओ, डीडी कृषि, एक्सईएन आरईएस, एक्सईएन सिंचाई, एएमए जिला पंचायत समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)