#BreakingNews: अराजक तत्वों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजें, अराजकता बर्दाश्त न करें: SSP

Aligarh Media Desk
0

एसएसपी अलीगढ़ द्वारा नवीन सभागार में की गई समीक्षा/अपराध गोष्ठी

सुगम, संवेदनशील एवं बेहतर जनसुनवाई करें,लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाएं

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई करें

रात्रि में एंट्री-एग्जिट मार्गों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की करें चेकिंग

अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ,शराब,जुआ/सट्टा की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए रखें पैनी नजर

उ0प्र0 गिरोहबंद तथा समाज विरोधी क्रियाकल (निवारण) अधिनियम पर किया गया विस्तृत कार्याशाला का आयोजन


अलीगढ मीडिया डिजिटल अलीगढ| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार कक्ष में समस्त पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपराध नियन्त्रण तथा उनके अनावरण हेतु अपराध गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उन्होंने कहा कि विवेचना निस्तारण अभियान चलाकर गुणदोष के आधार पर अधिक से अधिक विवेचना निस्तारण करायें । थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं में यदि कोई समस्या आती है, तो उसके संबंध में सभी विवेचक अग्रिम राय हेतु क्षेत्राधिकारी से परामर्श कर मुकदमों का निस्तारण करें । क्षेत्राधिकारी विवेचनाओं का अपने निकट पर्यवेक्षण में साक्ष्यों के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण करायें ।


एसएसपी ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के साथ घटित अपराधों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें एवं साफ- सुथरी निर्धारित वर्दी पहने एवं एकरूपता बनाये रखें । सभी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का स्वयं भी पालन करें । 


 थानों पर साफ-सुथरा वातावरण हो एवं सफाई पर उन्होंने कहा कि उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था थानों में रखी जाए । ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थानों के माल मुकदमाती, लावारिश वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये । थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहों/तिराहों/बाजार व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर/पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जाये साथ ही ढाबा/ होटलों/ बैंक/ एटीएम/ सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये । समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में *संवेदनशील स्थान को चिन्हित करते हुए दिन व रात्रि में ड्यूटी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित कराएं ।


सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से शराब का सेवन करने, रंगबाजी दिखाने, स्टंट दिखाने वालों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, संदिग्धों व्यक्तियों की चेकिंग, काली/ नीली फिल्म, हूटर/सायरन लगाकर चलने वाले वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु चौराहों/ तिराहों एवं सड़को से अवैध अतिक्रमण को हटवाएं । मिशन शक्ति अभियान फेस-4” के तहत महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा हेतु गठित एण्टी रोमियों टीम - जनपद के समस्त स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, शापिंग मॉल,मन्दिर आदि के आस-पास भ्रमण व चेंकिग कर महिलाओं से छेड़छाड़ एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगायें । महिला बीट पुलिसकर्मी अपने-अपने बीट क्षेत्र में जन चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक करें एवं उनकी समस्याएं सुनें तथा वहाँ प्राप्त होने वाली शिकायतों का विधिक निस्तारण करायें । 


 शातिर व हार्डकोर अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करें । गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया । गैंग पंजीकरण व हिस्ट्रीशीट पंजीकरण का कार्य करते हुए उन पर लगातार निगरानी रखें । अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, शराब,जुआ/सट्टा की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें ।

बेहतर जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का विधिक निस्तारण करें । गंभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध गैर जमानतीय वारण्ट/ कुर्की/ पुरस्कार घोषणा की कार्यवाही करें |पुरस्कार घोषित/ गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें । ऑपरेशन कन्विक्शन- सनसनीखेज मामलों में शीघ्र आरोप पत्र प्रेषित करें तथा अभियोजन विभाग से समन्वय कर मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाएं । ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत आमजन के सहयोग से अधिक से अधिक कैमरें लगवाएं । हर ग्राम पंचायत में कैमरें लगवाएं ।

आगामी त्योहारों ~ ईद-ए-मिलाद/बारावफात, गणेश चतुर्थी, अनन्त चतुर्दशी, शारदीय नवरात्रि, रामनवमी, रामलीला कार्यक्रमों के दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, धर्मगुरुओं/मौलवियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर लें ।  

 समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।  कुख्यात माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।  संयुक्त निदेशक अभियोजन संतोष उपाध्याय द्वारा उ0प्र0 गिरोहबंद तथा समाज विरोधी क्रियाकल (निवारण) अधिनियम* के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पलास बंसल, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृंगाक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मुकेश चन्द उत्तम, मुख्य अग्रिनशमन अधिकारी, समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी तथा अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)