अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय की लाईब्रेरी केंटीन में मारपीट-फायरिंग, कई घायल

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| सिविल लाइन थाना इलाके के अधीन अमुवि लाइब्रेरी केंटीन में दो पक्षों में मारपीट हो गयी| मारपीट के इस घटना में फायरिंग भी हुयी, पूरे घटनाक्रम में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है| फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है| 

 सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ सिटी तृतीय अमृत जैन ने बताया कि शुक्रवार को अमुवि की लाइब्रेरी केंटीन में मारपीट और गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर मामले में मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)