#अलीगढ पुलिस ने शुक्रवार को किये दर्जनों गिरफ्तार, पढ़िए... किस थाने से कौन भेजा जेल

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल ,अलीगढ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरला के पर्यवेक्षण में थाना अकराबाद पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त रामबाबू पुत्र दौजीराम निवासी कस्बा व थाना अकराबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 409/24 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/109/117(1) बीएनएस को गिरफ्तार किया गया ।  थाना खैर पुलिसद्वारा वारंटी अभियुक्त 1. नेहरू उर्फ योगेश पुत्र राधेश्याम निवासी ईकू थाना नौझील, मथुरा 2. संजीव पुत्र गुन्नीलाल निवासी मसंदगढ़ी थाना नौझील, मथुरा 3. महेश पुत्र भूरा निवासी मसंदगढ़ी थाना नौझील, मथुरा सम्बन्धित वाद सं0 500/18 धारा 147/34/353/504 भादवि व 7 सीएलए को गिरफ्तार किया गया ।


थाना गभाना पुलिस द्वारा वांछित तेजवीर सिंह उर्फ मोना पुत्र शिवराज सिंह उर्फ तुल्ला निवासी ग्राम बन्दी थाना महावन जिला मथुरा सम्बन्धित मु0अ0सं0 79/24 धारा 409/420 भादवि को गिरफ्तार किया गया । 

थाना छर्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त राजवीर सिंह उर्फ पप्पू उर्फ क्लर्क पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम जिजाथल थाना छर्रा जनपद अलीगढ को 300 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (डायज़ापाम) के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 323/24 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।


थाना इगलास पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र रामकिशन सिंह नि0 ग्राम विझैरा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ सम्बन्धित मु0अ0सं0 264/2024 धारा- 302/328 भादवि को गिरफ्तार किया गया ।

थाना इगलास पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 202/23 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त कृष्णा पुत्र स्व0 हरनारायण निवासी सहजपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।

थाना विजयगढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त फरदीन उर्फ समीर पुत्र नदीम निवासी मौ0 कसाईयान थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 147/2024 धारा 9/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया ।


थाना बन्नादेवी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त पिन्टू पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी त्यौर बुजुर्ग छतारी दोराहा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर हाल पता गूलर रोड शक्तिनगर चौराहा के पास थाना बन्नादेवी,जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 650/24 धारा 69 BNS को गिरफ्तार किया गया ।

थाना महुआखेड़ा पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त मदन प्रकाश पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी हैवतप्रथा थाना महुआखेड़ा,अलीगढ़ सम्बन्धित केस सं0 246/17 धारा 135 विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया।

थाना खैर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त संजू पुत्र महावीर निवासी ग्राम बाँकनेर थाना खैर जनपद अलीगढ़ उम्र 45 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 435/2024 धारा 14/323/307/326 भादवि को गिरफ्तार किया गया ।


थाना अतरौली पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त वीरपाल पुत्र खचेरु सिह निवासी महगवां थाना अतरौली, अलीगढ़ सम्बन्धित केस सं0 1348/01 धारा 379 भादवि को गिरफ्तार किया गया ।

थाना टप्पल पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त अजय पुत्र पप्पू सिंह निवासी मौ0 पल्लेदारपाडा टप्पल थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष सम्बन्धित एसटी नं0 270/2018 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम को गिरफ्तार किया गया। जबकि अभियुक्त सतीश उर्फ शशि पुत्र सुखवीर निवासी मोहल्ला दारूकूटा कस्बा टप्पल थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को 21 पाउच अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 432/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)