दूसरे सत्र में अटल आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 एवं 9 में 280 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश

Aligarh Media Desk
0



गभाना के टमकोली में 280 नव प्रवेशित छात्रों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा

गभाना के टमकोली में 280 नव प्रवेशित छात्रों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़।  मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट अटल आवासीय विद्यालय में दूसरे सत्र का शुभारंभ आज होगा। सीएम योगी लखनऊ से प्रदेश के सभी 18 मंडलों में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ करेंगे, जिसका एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा व सुना जा सकेगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सजीव प्रसारण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अटल आवासीय विद्यालयों में गुरुवार से आरंभ होने वाला दूसरा सत्र होगा। इससे पूर्व वर्ष 2023 में प्रथम शैक्षिक सत्र के विद्यार्थी विद्यार्जन कर रहे हैं।

     जिले में तहसील गभाना में टोल प्लाजा के बराबर से ग्राम टमकोली में 13.58 एकड़ भूमि पर बने अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में 80 विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस स्कूल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड में अनाथ हुए बच्चों व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जुड़े अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने की सकारात्मक पहल की गई है। अटल आवासीय विद्यालय में 1000 बच्चों के रहने एवं शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था है।


स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब जैसी सुविधाएं

अटल आवासीय विद्यालय में 1000 विद्यार्थियों को निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा और निशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार भी प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। अटल आवासीय विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न के साथ ही नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम लागू हैं। इसके तहत स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, एस्ट्रोनॉमी लैब की सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं इंडोर एवं आउटडोर खेलकूद की व्यवस्था भी है।



हाईटेक लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स फैसिलिटी भी मौजूद:

अटल आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को खेल सुविधाओं को भी मुहैया कराया जा रहा है। स्टूडेंट्स को खेलकूद की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। खेलों के जरिए उनके व्यक्तित्व को निखारने पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा सम्पूर्ण विद्यालय परिसर को पर्यावरण की दृष्टि से भी हरा भरा बनाया गया है। विद्यार्थियों में पुस्तकों के रुझान को बढ़ाने के मकसद से कैंपस में लाइब्रेरी का भी निर्माण कराया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस लाइब्रेरी में न्यूज पेपर और मैगजीन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।


-----

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)