#Harduaganj: भारतीय किसान युनियन( हलधर) के तहसील उपाध्यक्ष बने रंजीत चौधरी

Chanchal Varma
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| थाना इलाके के रहने वाले रंजीत चौधरी को भारतीय किसान युनियन (हलधर) ने तहसील उपाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी सौपी है| आपको बताते चले कि नगला गिरधारी सपेरा भानपुर के रहने वाले रंजीत चौधरी पिछले काफी समय से रालोद से जुड़े रहे है| अब उन्हें किसान युनियन की जिम्मेदारी दिए जाने से इलाके में हर्ष का माहौल है, सूचना पर उनके समर्थक उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी| 

भारतीय किसान युनियन( हलधर) के राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मान सिंह तौमर ने रंजीत चौधरी को नियुक्तिपत्र सौपा| इस मौके पर रंजीत चौधरी ने अलीगढ मीडिया डिजिटल को बताया कि इलाके के किसानो की समस्याओ और उनके अधिकारों की लड़ाई को लेकर वह हमेशा किसानो के साथ रहेंगे| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)