#अलीगढ| सिविल लाइन पुलिस ने ई-रिक्शा समेत दो बदमाशों को दबोचा

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा घटनाओं के अनावरण हेतु दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों 1. लईक उर्फ बब्बड पुत्र माशूक अली निवासी ऊपरकोट मोहल्ला टीला थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ 2. गुफरान पुत्र मन्जूर अहमद निवासी मौहल्ला पीर तापडा अताउल्लाह ऊपर कोट थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से एक ई-रिक्शा रजि नं0 UP 81 ET 5468  तथा दो नाजायज चाकू बरामद किये गये । पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तगणों ने उपरोक्त ई रिक्शा को क्वार्सी क्षेत्र से माह -जून मे चोरी करना बताया है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 395/24 धारा 317(2), 317(4) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व अपराधिक इतिहास -

लईक उर्फ बब्बड पुत्र  अली निवासी ऊपरकोट मोहल्ला टीला थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़

1. मु0अ0सं0 395/24 धारा 317(2), 317(4) बी.एन.एस. थाना सिविल लाइन

2. मु0अ0सं0 220/19 धारा मु0अ0सं0 395/24 धारा 317(2), 317(4) भा.द.वि. थाना सासनीगेट

3. मु0अ0सं0 688/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना देहलीगेट

4. मु0अ0सं0 489/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना देहलीगेट

5. मु0अ0सं0 488/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना देहलीगेट

6. मु0अ0सं0 487/19 धारा 307 भा.द.वि.  थाना देहलीगेट

  गुफरान पुत्र मन्जूर अहमद निवासी मौहल्ला पीर तापडा अताउल्लाह ऊपर कोट थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़

1. मु0अ0सं0 395/24 धारा 317(2), 317(4) बी.एन.एस. थाना सिविल लाइन

2. मु0अ0सं0 450/19 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना बन्नादेवी


बरामदगी का विवरणः-

एक ई-रिक्शा (चोरी की हुई)

दो नाजायज चाकू



पुलिस टीम- 

1. उ0नि0 श्री उस्मान अली थाना सिविल लाइन अलीगढ़ 

2. उ0नि0 श्री बसंत तोमर थाना सिविल लाइन अलीगढ़

3. उ0नि0 श्री रोहित कुमार थाना सिविल लाइन अलीगढ़

4. का0 1794 पंकज कुमार थाना सिविल लाइन अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)