अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | महानगर स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में मंगलवार को कान्हा के छठी समारोह की धूम रही। सांयकाल हुए कार्यक्रम के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर मे नंद बाबा के यहां कान्हा के जन्म पर सखियों ने खूब बधाई गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वालों , यतीश वार्ष्णेय , वीरेश वार्ष्णेय , पारस गुप्ता , संदीप घी , संतोष डिब्बा , मनोज एडवोकेट , शेलु प्रधान जी , गौरव अल्ड्रॉप , अंबरीश वार्ष्णेय , अभिषेक जिंदल , गणेश पत्ती , मुकुल जी ने सभी भक्तों का स्वागत पटका पहना कर किया।
मन्दिर महंत पंडित मनोज मिश्रा ने बधाई गीत प्रस्तुत किये । गिरधर वार्ष्णेय और सीमा टाफी , लक्ष्मी वार्ष्णेय , गोपाल वार्ष्णेय सासनी के बधाई गीत..... कान्हा की सुन के मैं आई यशोदा मैया दे दो बधाई और नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि बधाई गीतों से श्री वार्ष्णेय मंदिर परिसर देर रात्रि तक गुंजायमान होता रहा।
इस अवसर पर श्री राधे श्याम गुप्ता स्क्रैप , एल डी वार्ष्णेय , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , गुलाब चंद्र सुपारी वाले , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अलका गुप्ता पूर्व पार्षद , योगेश वार्ष्णेय बंटी , यतीश वार्ष्णेय , वीरेश वार्ष्णेय , पारस गुप्ता , संदीप घी , संतोष डिब्बा , मनोज एडवोकेट , शेलु प्रधान जी , गौरव अल्ड्रॉप , अंबरीश वार्ष्णेय , अभिषेक जिंदल , गणेश पत्ती , मुकुल जी ,राकेश वार्ष्णेय , नरेश वार्ष्णेय , हरिओम वार्ष्णेय , अनिल वार्ष्णेय सासनी , राजू गनपत , राहुल स्क्रेप , अनुपम सज्जू , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , गौरव गुप्ता ब्रास , मिलिंद वार्ष्णेय , गुलाबचंद सुपारी वाले , कृष्ण कुमार सीटू , सुनील मित्तल, गिरधर गुप्ता, लक्ष्मी वार्ष्णेय, देवेंद्र वार्ष्णेय भोला , मनोज लकी , दुर्गेश वार्ष्णेय , ख्यालीराम वार्ष्णेय , उमेश सरकोंडा , पूनम सरकोंडा , अनूप गुप्ता , डा राजीव वार्ष्णेय , डॉ सुनील वार्ष्णेय, कमल गुप्ता बाबा , अंकित वार्ष्णेय , दीपांशु वार्ष्णेय , अनुज मास्टर साउंड , तन्मय वार्ष्णेय , निखिल वार्ष्णेय , बिरजू लाइट, बंटी जैसवाल , श्याम जी कपड़े वाले, गिरीश गुप्ता , नीटू शर्मा , भूपेश वार्ष्णेय , निखिल वार्ष्णेय , विकास वार्ष्णेय विक्की , आदि उपस्थित थे।