मंगलायतन विश्वविद्यालय में "दिशा:ए मूव" कार्यशाला का हुआ आयोजन | AligarhMEDIA

Chanchal Varma
0



अलीगढ मीडिया डिजिटल, इगलास/अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में सोमवार को "दिशा : ए मूव" शीर्षक से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुशासनहीनता व रैगिंग से बचने और जीवन में सही दिशा चुनने के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान करना था।

कार्यशाला के प्रारम्भ में प्रॉक्टर और एंटी-रैगिंग के नोडल अधिकारी डा. किशन पाल सिंह ने कहा कि रैगिंग जैसी नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहते हुए, विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए सकारात्मक निर्णय लेने चाहिए। स्वयं अनुशासन में रहने के साथ अपने साथियों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जीवन में सही निर्णय लेना एक सैनिक के लिए जितना आवश्यक है, उतना ही एक छात्र के लिए भी। जानबूझकर की गई गलती अपराध की श्रेणी में आती है। यदि आप सही रास्ता नहीं चुनेंगे तो भविष्य में दिक्क़तों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कई महापुरुषों का उदाहरण देते हुए हौसलों को बुलंद करके अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। संचालन डा. हिबाह इस्लाही ने किया। कार्यशाला ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए सही दिशा चुनने और अनुशासन में रहने के महत्व को समझने में मदद की। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)