’फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान’’ बनाने के लिए #DM ने आंवटित किए साप्ताहिक लक्ष्य

Chanchal Varma
0


प्रत्येक विकास खण्ड को 100, नगर निगम को 250, नगर पालिका परिषद को 50 एवं नगर पंचायतों को 30-30 फैमिली आई0डी0 बनाए जाने के दिए निर्देश


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| ’’फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान’’ योजना के अन्तर्गत जिले में नए फैमिली कार्ड बनाये जाने के लिए आवेदन कराने एवं लम्बित आवेदनों के समयबद्ध सत्यापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी विशाख जी0 ने सभी एसडीएम, बीडीओ एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि जिले में प्रत्येक सप्ताह फैमिली आई0डी0 के 1000 नये आवेदन कराते हुए उनका त्वरित सत्यापन सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए जिलास्तर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से सम्बन्धित नोडल अधिकारियों यथा-शहरी क्षेत्र में एसडीएम एवं ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ के माध्यम से योजना को धरातल पर सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबन्धन, समयबद्ध, लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन, योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आच्छादन एवं जनसामान्य के लिए सरकारी सुविधाओं के सरलीकरण करने के उद््देश्य से “फैमिली आई0डी एक परिवार-एक पहचान” योज़ना संचालित की जा रही है। योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अध्यासित राशन कार्ड धारक परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आई0डी0 है एवं ऐसे परिवार जिनके राशन कार्ड नहीं है की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने के लिए पोर्टल family.up.gov.in विकसित किया गया है।


       डीएम ने फैमिली आई0डी0 योजना को गति प्रदान करने के लिए ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, प्रोबेशन, श्रम उद्योग एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 बनबाकर संतृप्तिकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने प्रत्येक विकास खण्ड, नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को फैमिली आई0डी0 बनाये जाने के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड को 100, नगर निगम को 250, नगर पालिका परिषद को 50 एवं नगर पंचायतों को 30-30 फैमिली आई0डी0 बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि फैमिली आई0डी0 बनाए जाने के लिए आवेदन की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा विशेष सचिव नियोजन द्वारा की जायेगी।


         जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही यूआईडीएआई के स्टेट पोर्टल पर जिले में लम्बित आधार नामांकन पैकेट्स का सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी ससमय करना सुनिश्चित करेगें। शासन स्तर से फैमिली आई0डी0 कार्ड व यूआईडीएआई के स्टेट पोर्टल पर लम्बित आधार नामांकन पैकटेस सत्यापनों की प्रगति के सम्बन्ध में आगामी समीक्षा बैठक माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि फैमिली आई0डी0 योजना के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपनी विभागीय योजना के लाभार्थियों की फैमिली आई0डी0 शत-प्रतिशत बनवाने के लिए आवेदन कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से अधिक से अधिक जनसामान्य लाभान्वित हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)