फ्लाई ओवर के निर्माण में तेजी लाने एवं सुगम यातायात के लिए हल्के वाहनों का होगा डायवर्जन

Aligarh Media Desk
0


थाना क्वार्सी की ओर से आने वाले वाहन डीडीयू के रास्ते पहुॅचेंगे क्वार्सी बाईपास

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ: क्वार्सी चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने एवं सुगम यातायात के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा गुरूवार को अहम निर्णय लिया गया। क्वार्सी चौराहे पर निर्माण कार्य के चलते यातायात पर आने वाले दवाब के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि हल्के वाहनों एवं ई-रिक्शा को पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से होकर कमिश्नर कार्यालय प्रवेश द्वार के निकट बाईपास रोड पर निकाला जाएगा। इस अहम निर्णय से क्वार्सी चौराहे पर डीडीयू चिकित्सालय की तरफ लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और निर्माण कार्यों में भी बाधा नहीं होगी।


गुरूवार को जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मुकेश उत्तम, नगर निगम से राकेश कुमार, सुरेश चन्द, वीर सिंह, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम मोहित कुमार के साथ क्वार्सी चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के चलते लगने वाले जाम के लिए विकल्प ढ़ूढ़ने का प्रयास किया। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि थाना क्वार्सी के ओर से जाने वाले हल्के वाहनों यथा- एम्बुलेंस, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर एवं कार इत्यादि को डीडीयू के अन्दर से कमिश्नरी के निकट क्वार्सी बाईपास पर निकाला जाएगा। डीएम ने सड़क की मरम्मत करने के साथ ही साईन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया निरीक्षण:

जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा डीडीयू चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम हरिओम शर्मा ने बताया कि चार मंजिला क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में बुनियाद का कार्य पूरा हो गया है एवं कार्य को  दिसम्बर 2025 तक पूरा करना है। उन्होंने बताया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेज दिया गया है।


          पीएम यूपीआरएनएन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 32 करोड़ रुपये डीडीयू में 18,000 वर्ग मीटर में बनने वाले 100 बेड के चार मंजिला क्रिटिकल केयर ब्लॉक में कई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी। इसमें 20 बेड आईसीयू के होंगे। जिसमें चार बेड पीडियाट्रिक के लिए रिजर्व किए गए हैं। आइसोलेशन वार्ड में 30, आइसोलेशन रूम में 12 बेड होंगे। इसके साथ ही 4 बेड की डायलिसिस, 6 बेड का एमसीएच और 10 बेड की इमरजेंसी होगी। आपरेशन थिएटर में दो ओटी टेबल होगी। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक को गुणवत्तापरक ढ़ंग से समयसीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

स्टेडियम में निर्माणाधीन 60 शैय्या छात्रावास का किया निरीक्षण:

डीएम विशाख जी0 द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 60 शैय्या छात्रावास के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। स्पोर्ट्स छात्रावास का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर ए0के0 शुक्ला ने बताया कि 579.63 लाख की लागत से निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा करना है। 60 प्रतिशत वित्तीय प्रगति के साथ भूतल पर वार्डन रूम, मैस वर्कर, वेटिंग एवं वॉकिंग एरिया, प्रथम तल पर 08 कमरे, डायनिंग हॉल, रसोईघर, वॉश एरिया, दो वार्डन कक्ष एवं शौचालय ब्लॉक के साथ ही द्वितीय तल पर 12 कमरे, शौचालय ब्लॉक एवं एक हॉल का निर्माण कराया गया है। आंतरिक प्लास्टर, ब्रिक कोबा का कार्य पूर्ण करते हुए प्लास्टर के उपरांत पुट्टी का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा को निर्माण सामग्री के नमूने लेने के साथ ही गुणवत्तापरक सामग्री का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।                                                                                                   (श्रोत:सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)