शादीशुदा महिला को प्रेम विवाह करना पड़ा भारी पहले पति ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट सिर में गोली मारकर महिला को उतारा मौत के घाट
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| क्वार्सी थाना इलाके के होली चौक पर एक शादीशुदा महिला को प्रेम विवाह करना भारी पड़ा गया| पति ने गोली मारकर पत्नी को मौत के घाट उतर दिया , पति ने महिला के सिर में गोली मारी, गंभीर रूप से घायल हुयी महिला को अस्पताल भेजवाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया| महिला ने चार माह पूर्व दूसरी शादी कर ली थी| घटना के बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिए है|
पीड़ित नई अपनी प्रेमिका के गुमशुदगी की सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर प्रेमिका की बरामदगी के लिए गयी थी| ऐसी कार्रवाई के दौरान पुलिस की मौजूदगी में पति ने पत्नी समेत उसके प्रेमी पर फायर कर दिया, जिसमे प्रेमी बच गया जबकि पत्नी के सर में गोली जा लगी| गोली लगने से घायल महिला को अस्पताल भेजा गया जहाँ उसने मौत हो गयी|