देशभर में टीकाकरण से नहीं छूटेंगे गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु,इसी माह यूवीन पोर्टल होगा लॉन्च

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


अलीगढ़ मीडिया ब्यूरों,नई दिल्ली- देश में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को टीकाकरण ना लगने से होने वाली बीमारियां की चिंता बनी रहती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, समय रहते  टीका लग पायेगा। इसी माह यूविन पोर्टल लॉन्च होगा। यह पोर्टल कोविड प्लेटफार्म की भाँति कार्य करेगा, जो भी शिशु और गर्भवती महिला टीकाकरण से छूट जाती है या वंचित रह जाती है, तो उसकी जानकारी ऑनलाइन ही संबंधित क्षेत्र की स्वास्थ्य टीम को मिल जाएगी। और जिससे कि स्वास्थ्य टीम घर जाकर उनका टीकाकरण कर सकेगी। 

•हर साल 3 करोड़ गर्भवती महिलाओं को लगेगा टीका

•सालाना जन्म लेने वाले करीब 2.7 करोड़ शिशुओं को समय से मिल पाएगा टीका और दवा

•टीकाकरण और दवाओं का रखा जाएगा स्थायी डिजिटल   रिकॉर्ड

•इसी माह लॉन्च होगा यूविन पोर्टल

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉ अपूर्व चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कोविड महामारी के दौरान कोविन प्लेटफार्म  के जरिए देश में करीब 200 करोड़ से ज्यादा लोगों टीकाकरण हुआ था। देशभर में कई साल से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का टीकाकरण कार्य प्रगतिशील है।बीते वर्ष 2023 में करीब 80% का टीकाकरण लक्ष्य हासिल किया था, वहीं टीकाकरण से 20% की बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं और शिशु वंचित रह गए। जिसके लिए अब हाल ही में इसी माह लांच होने वाला यूविन प्लेटफार्म टीकाकरण का ऑनलाइन प्रबंधन है। जिसके जरिए देश में हर साल 3 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और सालाना जन्म लेने वाले लगभग 3 करोड़ बच्चों को टीकाकरण और दवाएं का स्थाई डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि लक्ष्य को शत प्रतिशत तक ले जाने के लिए इस पोर्टल को डिजाइन किया गया, वहीं यह पोर्टल देश के कुछ हिस्सों में पहले से ही बतौर पायलट तौर पर चल रहा है। लेकिन लेकिन अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। जिससे की अब इस माह यूविन पोर्टल को लांच किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)