अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ। दबंग युवक के आतंक से मां-बेटी परेशान हैं ,नबालिग बेटी को रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें करते हुने चेहरे पर तेजाब डालकर बदसूरत करने की धमकी देते हुये जबरन शादी का दबाव बनाते हुये शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी लगातार दबंग द्वारा दी जा रही हैं, पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं की गई तो पीड़िता मा-बेटी ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई जहां उन्हें जांच कर कार्यवाही कराने का आश्वासन मिला है।
निवासी नगला पला साहिबाबाद थाना सासनीगेट की महिला कहना है कि पति की मौत के बाद मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालन करती है और अपने बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है।
महिला की नाबालिग बेटी अपने भाईयों को खाना देने जा रही थी कि अचानक रास्ते में शिवा यादव उर्फ पड़ाके पुत्र सुनील यादव निवासी पला फाटक के पास थाना सासनीगेट आ धमका और रास्ते में सोनम को डरा धमकाकर अश्लील हरकतें करते हुये छेड़छाड़ करने लगा और जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। उसकी बेटी ने अपनी मां को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी तो वह शिवा यादव के घर पर शिकायत करने गई तो उसके परिजनों द्वारा गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानति कर जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि यहां से भाग जा वरना तेरी हत्या करवा देगें और अपने घर से भगा दिया। शिवा यादव महिला की बेटी को धमकी देते हुये कहता है कि तुम्हारी बेटी ने उसके साथ शादी नहीं की तो भाईयों और पूरे परिवार की हत्या करवा दूंगा, या फिर उसके चेहरे पर तेजाब डालकर बदसूरत कर देगा। शिवा यादव एक बहुत कही दबंग और गुण्डा किरम का व्यक्ति है और अपनी पहुंच बहुत ऊपर तक बताता है। कहता है उसका पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। शिवा यादव पीड़िता की बेटी को रास्ते में रोककर करीब एक माह से परेशान कर तरह-तरह की धमकियां दे रहा है।
वहीं आरोपों के मुताविक शिवा यादव अपने पिता सुनील यादव के साथ मिलकर नकली नोटों का अवैध कारोबार भी करता है जिस पर आज तक पुलिस की नजर नहीं पड़ी है। शिवा यादव की धमकियों से पीड़िता की बेटी का घर से निकलना दूश्वार हो गया है वह कहीं ना कहीं रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें करते हुये छेड़छाड़ कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित कर शारीरिक व मानसिक उत्पीडन करता रहता है। शिवा के भय से पूरा परिवार खौफ भरे माहौल में जीवन यापन कर रहा है।
(...अलीगढ से धर्मेंद्र राघव के भेजे ईमेल पर आधारित)