अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस एवं स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाडा-2024’’ का शुभारंभ जिलाधिकारी विशाख जी0 के नेतृत्व एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह के निर्देशन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में किया गया।
कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 महापौर श्री प्रशान्त सिंघल, शहर विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रो0 तारिक मंसूर, नगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्लास्टिक मुक्ति यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट को रिसाइक्लिंग के लिए रवाना कर ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाडा-2024’’ का शुभारंभ किया गया। विदित रहे कि ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों द्वारा पर्यावरण को दूषित करने का महत्वपूर्ण कारक सिंग्गल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया गया था, सिग्गल यूज प्लास्टिक की मुक्ति यात्रा विकास खण्डों से जनपद पर आयी और हैबीटेट सेन्टर से समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 09 टन प्लास्टिक की मुक्ति यात्रा निकाली गयी।
स्वच्छता ही सेवा में जन भागीदारी के साथ ग्राम पंचायतों में स्वच्छता श्रमदान, ग्राम सभा की बैठकें एवं स्वच्छता शपथ की गतिविधि की गयी। मा0 सदस्य विधान परिषद प्रो0 तारिक मंसूर जी द्वारा विकास खण्ड लोधा की ग्राम पंचायत लोधा में, मा0विधायक छर्रा द्वारा विकास खण्ड गंगीरी की ग्राम पंचायत परौरा में, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी द्वारा ग्राम पंचायत ब्यौहरा विकास खण्ड इगलास में, मा0 जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह द्वारा विकास खण्ड खैर की ग्राम पंचायत गौमत में, मा0 नगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा द्वारा मडराक नगर पंचायत में स्वच्छता श्रमदान किया गया। इसी क्रम में सफाई कर्मी स्वच्छता कर्मी एवं केयर टेकर के लिए विकास खण्ड चण्डौस बिजौली एवं गंगीरी में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य एवं जनकल्याण शिविर के आयोजन के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम विशाख जी0, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, नगर आयुक्त विनोद कुमार, डीपीआरओ धनजंय जायसवाल समेत मा0 जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण रहे।
----