अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। जय भीम फाउण्डेशन के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ भारत सरकार द्वारा अलीगढ के वरिष्ठ गीतकार अवनीश राही को विद्या वाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए चयन होने के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन ओजोन सिटी स्थित गीत महल में किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक रोहिताश कुमार विक्की व वयोवृद्ध धम्म प्रवर्तक श्री मती शीला सिंह ने संयुक्त रूप से श्री राही को बुके, प्रतीक चिह्न, फूल मालाएं, पगड़ी पहनाकर व शाॅल उढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जय भीम फाउंडेशन के निदेशक रोहिताश कुमार विक्की ने कहा कि गीतकार अवनीश राही के गीतों में जन-मानस की पीड़ा है जहां एक ओर वो भूख गरीबी बेक़ारी के सुलगते प्रश्न उठाते हैं वहीं दूसरी ओर जाति धर्म मज़हब से ऊपर उठकर आदमी को आदमी बनाने की बात करते हैं|
बन्नादेवी पुलिस, एण्टी व्हीकल थैफ्ट व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता
धम्म प्रवर्तक शीला सिंह ने कहा कि अवनीश राही का साहित्य समाज का आईना है।जितनी सिद्दत से उनकी कलम प्रेम और श्रृंगार पर चलती है उतनी ही सिद्दत से वक्त आने पर आग भी उगलती है। पिता साहित्यकार एवं कवि अमरसिंह राही ने गीतकार राही की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस गीतों के राजकुमार के प्राण तो ऐसा लगता है मानों कागज कलम और स्याही में ही बसते हैं।
अंत में गीतकार अवनीश राही ने सजल आँखों से सभी आगन्तुकों का धन्यावाद ज्ञापित किया ,कार्यक्रम में हयूमन राइटस वर्कर श्री देव राज सिंह व शिक्षाविद् विशाल सिंह ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में रामप्यारी देवी,रिजवान,डेनियल डिसूजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।