अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: सांख्यिकी एवं परिचालन अनुसंधान विभाग के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) के सहयोग से एमएससी डाटा साइंस एवं अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए भर्ती अभियान का आयोजन किया। टेस्ट यंत्र सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की इकाई क्यूस्पाइडर्स ने अपने इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए एमएससी डाटा साइंस, एमसीए एवं बीटेक कार्यक्रम के 15 छात्रों का चयन किया।
विभाग के अध्यक्ष प्रो. अतहर अली खान ने छात्रों के चयन पर उन्हें बधाई दी तथा टीपीओ समन्वयक डॉ. अहमद यूसुफ अदहमी एवं डॉ. मोहम्मद आजम खान के प्रयासों की सराहना की।
डॉ. मोहम्मद आजम खान ने भर्ती अभियान चलाने एवं एएमयू छात्रों का चयन करने के लिए क्यूस्पाइडर्स टीम एवं टीपीओ जनरल को धन्यवाद दिया। उन्होंने भविष्य में और अधिक चयनों के लिए कंपनी के साथ फलदायी सहयोग की आशा व्यक्त की।
चयनित छात्रों में यूसुफ अंसारी (एम.एससी.), पंकज वार्ष्णेय (एम.एससी.), मदीहा रहमान (एम.एससी.), तफसीर कौसर (एम.एससी.), सामिया जैदी (एमसीए), मोहम्मद दयान (एमसीए), तबस्सुम यूनुस (एमसीए), अयान राहत (एमसीए), सुहेल खान (एमसीए), मोहम्मद मोहसिन (एमसीए), मोहम्मद सारिम (एमसीए), मोहम्मद उमैर (एमसीए), अलीशा मलिक (एमसीए), मोहम्मद इश्तियाक अहसन (बी. टेक.) और मोहम्मद हुजैफा फरीद (बी.टेक.) शामिल हैं।
--------------------