अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ:दीपावली पर घर घर सज रही रंगोली भारतीय संस्कृति से जुड़ने का सबसे उत्तम जरिया है यह कहना है संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक का ।
भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने आगे कहा है कि इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर घर घर रंगोली का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है । जो हमारे लिए हर्ष के क्षण हैं । विदित रहे संस्कार भारती विगत कई वर्षों से हर खुशी के मौके पर रंगोली सजाने के लिए सभी को जाग्रत करती रहती है । घर-घर रंगोली सजाई जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने आगे कहा है कि रंगोली सजाना हमारी भारतीय संस्कृति की पुरानी परंपरा रही है और इस को जीवंत रखने में आज मीडिया का बहुत ही बढ़िया योगदान चल रहा है । आज अलीगढ़ शहर में घर-घर में रंगोली सजाई जा रही है और इसके लिए संस्कार भारती सभी रंगोली सजाने वालों का साधुवाद देती है ।