#Aligarh: छर्रा पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा घायल/गिरफ्तार

Aligarh Media Desk
0

 


कब्जे से लूट के 25,200/- रुपये, अवैध शस्त्र-कारतूस व एक मो0सा0 बिना नम्बर बरामद 


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ यातायात श्री मुकेश चन्द उत्तम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी छर्रा श्री महेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना छर्रा पुलिस व स्वॉट/ सर्विलांस टीमों द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान मु0अ0सं0 344/24 धारा 309(4) बीएनएस के वांछित अभि0 फरमान पुत्र जफर खांन निवासी गांव अटलपुर थाना चंदपा जनपद हाथरस तथा हाल पता मौ0 धौर्रा माफी थाना क्वार्सी को गिरफ्तार किया गया ।


*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

दि0 29.09.2024 को बिजलीघर के पास से शराब सेल्समैन से मो0 साईकिल सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में पर वादी श्री गगन कुमार गुप्ता पुत्र श्री प्रमोद कुमार गुप्ता निवासी मौहल्ला संजय नगर अतरौली रोड  थाना छर्रा अलीगढ़ से 1.18 लाख रूपये की लूट की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 344/2024  धारा 309(4) बीएनएस दिनांक 30.09.2024 को पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी ।


दिनांक 04.10.2024 की रात्रि 04.05 AM को मुखबिर की सूचना पर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त को रोके जाने पर अभियुक्त फरमान उपरोक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई, जिसमें अभि0 फरमान को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दिनांक 29.09.24 को शराब सेल्समेन से लूट के 25,200/- रूपये तथा 01 मो0सा0  होण्डा साइन (बिना नम्बर) व  01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कार0 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए । अभि0 को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  इस संबंध में मु0अ0सं0 352/24 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0), मु0अ0सं0- 353/24 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत किये गये ।


अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 29.09.24 को रात्रि 10 बजे शराब सेल्समैन से लूट की थी जिसमें से मेरे हिस्से में आये रुपयों में से कुछ रुपये खर्च हो गये हैं तथा मेरे पास 25,200 /- रुपये बचे हैं । अभियुक्त फरमान का दूसरा साथी अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश हेतु गठित टीमों द्वारा दविश दी जा रही है ।


*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

फरमान पुत्र जफर खांन निवासी गांव अटलपुर थाना चंदपा जनपद हाथरस तथा हाल पता मौ0 धौर्रा माफी थाना क्वार्सी, अलीगढ़


*आपराधिक इतिहास-*

1-मु0अ0सं0 344/24 धारा 309(4)BNS थाना छर्रा,अलीगढ़

2-मु0अ0सं0 352/24 धारा 109 BNS थाना छर्रा,अलीगढ़

3- मु0अ0सं0 353/24 धारा 3/25/27 आर्मस एक्ट थाना छर्रा,अलीगढ़

4-मु0अ0सं0 141/24 धारा 392/411/34 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना जवां अलीगढ़

5-मु0अ0सं0 296/24 धारा 380 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ़

6-मु0अ0सं0 138/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सिविल लाइन अलीगढ़

7-मु0अ0सं0 321/22 धारा 147/148/149/302/323/506/341/34 भादवि थाना सिविल लाइन,अलीगढ़


*बरामदगी का विवरणः-*  

लूट के 25,200 /- रूपये

एक मो0सा0 होण्डा साइन बिना नम्बर चैसिस नं0 ME4JC651CF7028493 अन्तर्गत धारा 207 MV ACT 

01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कार0 315 बोर व 01  खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज 


*गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल*

दिनांक 04.10.2024 समय 04.05 AM , गुप्ता मोड़ के पास स्थित मोड के पास स्थित बम्वे की पटरी से


*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री बालेन्द्र सिंह थाना छर्रा 

2- निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह सर्विलांस प्रभारी 

3- व0उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह थाना छर्रा

4- उ0नि0 श्री राजकुमार तोमर थाना छर्रा

5- उ0नि0 श्री संदीप कुमार प्रभारी स्वॉट टीम अलीगढ़

6- उ0नि0 श्री धीरज कुमार स्वॉट टीम अलीगढ़

7- हे0कां0 81 प्रेमपाल सिंह – सर्विलांस / स्वॉट

8- हे0कां0 1174 जितेन्द्र गर्ग  - सर्विलांस / स्वॉट

9- हे0कां0 1124 विवेक मलिक – सर्विलांस / स्वॉट 

10- हे0कां0 53 राजवीर सिंह – सर्विलांस / स्वॉट

11- हे0कां0 240 अजीत सिंह – सर्विलांस / स्वॉट

12- हे0कां0 1056 सचिन कुमार – सर्विलांस / स्वॉट

13- कां0 1772 अंकुश डबास – सर्विलांस / स्वॉट

14- कां0 2040 अमित तोमर – सर्विलांस / स्वॉट

15- कां0 2113 योगेश कुमार – सर्विलांस / स्वॉट

16- कां0 368 विजय कान्त – सर्विलांस / स्वॉट

17- कां0 221 विपिन त्यागी – सर्विलांस / स्वॉट

18- क0ऑ0 अजय कुमार –  सर्विलांस / स्वॉट          

19- चालक का0 नरेश सिंह – सर्विलांस / स्वॉट

20- कां0 230 सुगन्ध प्रताप थाना छर्रा अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)