अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |इन दिनों पूरे अलीगढ़ महानगर में प्रतिदिन कहीं न कहीं जलभराव टूटी हुई गड्ढेयुक्त सड़कें दूषित एवं अनियमित पेयजल आपूर्ति एवं पथ प्रकाश व्यवस्था भंग होने की शिकायतें लेकर प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों के नागरिक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर आते हैं इन्हीं समस्याओं को लेकर आज विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने नगर निगम कार्यालय सेवा भवन के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया| धरना स्थल पर कांग्रेसजनों द्वारा भारी नारेबाजी करने के बीच कांग्रेसजनों व नागरिकों को सम्भोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि पूरा अलीगढ़ महानगर अव्यवस्थाओं की चपेट में है कहीं टूटी फूटी सड़कें, गली मोहल्लों में आये दिन किसी न किसी बहाने बनी हुई सड़कें खोद दी जाती हैं, कहीं जलभराव, कहीं कूड़े व गंदिगी का साम्राज्य, कहीं पेयजल आपूर्ति पर्याप्त न होना और कहीं हो रही है तो वहां नागरिकों को दूषित पानी मिल रहा है, इसके साथ साथ गृहकर, जलकर के नाम पर जनता से खुली लूट की जा रही है और तो और नगर निगम के अधिकारियों का ये हाल है कि वे फ़ोन तक नहीं उठाते हैं, इसके लिए प्रतिदिन जनता आन्दोलन कर रही है लेकिन जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, ये भाजपा का सुराज है|
सहायक नगर आयुक्त ने बाहर आकर वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी, विवेक बंसल ने उनसे कहा कि या तो नगर आयुक्त बाहर आकर हमसे वार्ता करें अन्यथा हम कांग्रेसजन अन्दर जाकर उनके कार्यालय का घेराव करेंगे, लेकिन नगर आयुक्त बाहर नहीं आये तो धरना दे रहे समस्त कांग्रेसजन नगर आयुक्त के कार्यालय के समक्ष पहुँच गए और भारी नारेबाजी करने लगे इसके बाद नागर आयुक्त ने मामले की गर्माहट को देखते हुए विवेक बंसल को पांच व्यक्तियों के साथ वार्ता करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया वहां विवेक बंसल ने किशनपुर में पेयजल आपूर्ति लाइन टेंडर हो जाने के बाद भी लाइन न बिछाए जाने, शाह्जमाल एवं ईदगाह क्षेत्र के आसपास जलभराव, वी. आई.पी. रोड, मैरिस रोड पर आये दिन जलभराव, जयगंज, खाई डोरा, गोंडा रोड, जमाल नगर, खैर रोड, नौरंगाबाद आदि क्षेत्रों में जलभराव तथा दूषित व अनियमित पेयजल आपूर्ति के विषय में व पूरे अलीगढ़ महानगर के अन्दर अनेकों टूटी फूटी गड्ढायुक्त सड़कों के विषय में वार्ता की| इसके बाद विवेक बंसल ने पूरे अलीगढ़ महानगर की इन समस्याओं को लिखित रूप में नगर आयुक्त को दिया| नगर आयुक्त ने विवेक बंसल को आश्वस्त किया कि इन समस्यओं के समाधान के लिए कार्य प्रारंभ हो चुके हैं और बहुत जल्द जनता को इनसे राहत निलेगी ।
जिला अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व महानगर अध्यक्ष नवेद खान ने उक्त समस्याओं का समाधान जल्द न होने पर जनता के साथ मिलकर भारी आंदोलन करने की चेतावनी दी|
धरना देने वाले प्रमुख कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेसी पूरनचंद देशमुख, पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, सेवादल कांग्रेस प्रदेश महासचिव तारिक गाँधी, सेवादल जिलाध्यक्ष आलोक गौड़, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, एस.सी/एस.टी.प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश बाल्मीकि, अमजद हुसैन, कफील अहमद खान, शाहरुख खान, मोहम्मद सुहैल अख्तर, पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, सेवादल प्रदेश महासचिव जियाउद्दीन राही, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, शाहिद खान, प्रदीप रावत, आनंद बघेल, मोहम्मद असलम कुरैशी, सुभाष बागड़ी, जितेन्द्र कुमार, राशिद अली, आमिर मुन्तजिर, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष उजैर दिलशाद, आज़म कुरैशी, खालिद हाशमी, डा० अमजद अली सिद्दीकी, अकील कुरैशी, अनुराग प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद अरविन्द शर्मा, नादिर खान, एस.सी/एस.टी. जिलाध्यक्ष कृष्णकांत सिंह, रोदाश सिंह जाटव, एजाज़ अल्वी, अयाज़ कुरैशी, ओमप्रकाश जी, नरेन्द्र मिश्रा, वसीम खान, पूर्व पार्षद इरशाद फ़रीदी, डा० राकेश सारस्वत, डा जयवीर उपाध्याय, संजू गुप्ता, चेतन्य प्रताप सिंह, मुकीम पठान, वसीम अहमद मलिक, बिट्टू ठाकुर, शशिकांत वार्ष्णेय, भूदेव प्रसाद, रामवीर सिंह बघेल, मोहम्मद दिलशाद, नबी अहमद, क़ुतुबुद्दीन, सिराज मलिक, बाबुद्दीन अब्बासी, चौधरी वीरेंद्र सिंह, विनेश कुमार सिंह, मोहम्मद सलमान, शादाब फ़ज़ल, संजय तौमर, सुनील कुमार जाटव, बिरजू जाटव, अहमर अली, चन्द्रप्रकाश गोयल, रईस गाज़ी, आमिर जमील, सुमित कुमार कालू, पुरषोत्तम शर्मा, लोकेश उपाध्याय, साजिद बेग, हनी दयाल, वसीम मलिक, एनुलहक मुन्ना, नूर मोहम्मद नूरी, राकेश चौहान, अतर सिंह, मोहम्मद मंसूर, अमित अग्रवाल, हबीब मलिक, जतन अग्रवाल, इमरान रफीक, हिमांशु अग्रवाल, मोहम्मद काशिफ कुरैशी, सोनू शर्मा, फ़य्याज़ अली खान, मोहम्मद असलम, ठा० विपिन प्रताप सिंह, शहजाद दीवानजी, विष्णु कुमार, मोहम्मद ज़ाहिद, राहुल कुमार, नत्थीलाल प्रजापति, प्रेमपाल सिंह प्रजापति, सोनू बघेल, जोज़फ जॉन, विष्णु शर्मा, रमेश चंद, राजवीर, आदि के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थीत थे|