डीएम ने पीटीए मार्ग पर सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए किया स्थलीय निरीक्षण

Aligarh Media Desk
0


👉सड़क की तत्काल प्रभावी ढंग से मरम्मत कराने के दिए निर्देश

👉अधिकारी मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप कार्य कराते हुए आमजन को सुगम यातायात कराएं मुहैया


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : जिलाधिकारी विशाख जी0 ने मंगलवार को जिले को हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पीटीए पर सुगम यातायात सुनिश्चित कराने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग वर्तमान में एनएचएआई के अधीन है और दिल्ली एनसीआर, नोयडा, जेवर एयरपोर्ट, यमुना एक्सप्रेस वे को सीधे तौर पर जोड़ता है। 

जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण मार्ग को तत्काल गड्ढा मुक्त कराने का निर्देश पीडी एनएचएआई को दिए।

 गौमत चौराहा बाबू का नगला पर समूची सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी प्रकार से सोफा नहर से पहले सड़क पर जलभराव होने के कारण सड़क पर गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा खराब सड़क के बारे में कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। 

डीएम ने परियोजना निदेशक एनएचएआई इंद्रेश कुमार को निर्देशित किया कि तत्काल सड़क की प्रभावी ढंग से मरम्मत करवाएं। उन्होंने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि यदि अब कोई दुर्घटना में जनहानि होती है तो फिर एनएचएआई के अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीएम ने गौमत चौराहे के साथ अन्य चिन्हित स्थानों पर रिफ्लेक्टर टेप और साइनेज भी लगाने के निर्देश दिए। सड़क पर हो रहे जलभराव को दूर करने के लिए ड्रेन बनाने या फिर कोई अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि आमजन को सुगम यातायात मुहैया कराना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है, ऐसे में मानक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए दुर्घटनाओं से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए जगह जगह उखड़ी सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए। इस दौरान पीडी एनएएचआई इन्द्रेश कुमार, एसडीएम खैर महिमा, तकनीकी प्रबंधक महेंद्र मीना, एडी सूचना संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।

-----

                                                        

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)