अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज/अलीगढ़ |वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अतरौली श्रीमती सर्जना सिंह व थाना प्रभारी हरदुआगंज विपिन यादव द्वारा थाना हरदुआगंज पर आगामी धनतेरस व दीपावली त्योहार के दृष्टिगत क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों, पटाखा विक्रेता, अन्य दुकानदारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई सभी से त्योहार सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की । दुकानदारों को सावधानी बरतने की जानकारी दी।
क्षेत्र के सर्राफा दुकानदारों को दुकान खोलने एवं बन्द करते समय एहतियात बरतने हेतु निर्देशित किया, रात्रि में महंगे सामान लाते ले जाते समय अकेले न रहें, परिजनों की मदद लें, कहीं पर असुविधा असुरक्षित होने पर तत्काल पुलिस सहायता हेतु 112 की मदद लें, अथवा मुझे 9454402785 पर संपर्क कर सूचित करें। हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया गया । सुनसान वाले रास्तों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये ।
जो व्यापारी लोग खासतौर पर बर्तन की दुकान करते हैं, दुकान बाहर बढ़ाकर न लगाएं। जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना न पड़े। सभी दुकानदार अपनी सीमा के अंदर ही दुकानदारी करें ताकि कस्बा में खरीदारी करने वाले लोगों को असुविधा न हो । पटाखा लाइसेंसधारक ही पटाखा बिक्री करें, किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए उन्हें साथ में जूट का बोरा,बालू, अग्निशमन यंत्र (सिलेंडर) रखना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस पटाखे, आतिशबाजी की बिक्री कदापि न करें । पटाखा दुकानदारों से वार्ता कर बताया गया कि छोटे बच्चों को पटाखे उनके परिजनों की मौजूदगी में ही बेचें।
मीटिंग में त्योहारों को मिलजुलकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने व आपसी भाईचारा, शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई ।