#हरदुआगंज| ससुराल से आए युवक ने फंदे पर लटक कर दे दी जान, जाँच शुरू

Aligarh Media Desk
0


लाखन सिंह, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,हरदुआगंज: कस्बा हरदुआगंज के एक युवक ने मंगलवार को दोपहर में डेढ़ बजे करीब अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गाटर के सहारे फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन ससुरालियों पर आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप लगा रहे हैं।


कस्बा हरदुआगंज के मोहल्ला अहीरपाड़ा निवासी हेमंत के तीन बेटों में सबसे छोटे रवि का विवाह लगभग आठ माह पहले जनपद हाथरस के मोहनपुरा गांव की पार्वती के साथ हुआ था। उसके भाई गुड्डू ने बताया कि रवि की ससुराल में सोमवार को ससुराल जाहरवीर बाबा की जोत का कार्यक्रम था, जिसमें रवि अपनी पत्नी पार्वती को लेकर ससुराल गया था। रात में जब उससे मोबाइक पर बात हुई तो वह सुबह जल्दी घर आने की कहने लगा। मंगलवार को सुबह 11 बजे फोन किया तो बात करने की कहकर फोन काट दिया।


स्वजनों के मुताबिक मंगलवार दो बजे रवि घर आया और बिना कुछ बात किए छत पर कमरे में चला गया। वहीं रवि की पत्नी ने भाई गुड्डू को फोन पर रवि के लड़कर जाने की बात बताने पर गुड्डू ने अपनी पत्नी को छत पर भेजा तो देखा तो दो गाटरों के बीच में हाकी फंसाकर उसमें बंधे फंदे पर रवि लटका हुआ था। आनन फानन में किवाड़ तोड़कर उसे उतार उपचार को ले गए, जहां निजी डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता और भाई का आरोप है कि ससुरालियों ने रवि के साथ बदसलूकी की है, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस फोरेंसिक टीम को बुला कर शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)