अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, जवां। अलीगढ़ जनपद में शाम ढलते ही रात के अँधेरे में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कारोबार हो रहा हैं|हरदुआगंज और जवाँ थाना इलाके में यह सबसे ज्यादा हैं | खनन माफिया पुलिस की सेटिंग से खुलेआम यह धंधा कर रहें हैं अवैध अवैध खनन के आरोप में तीन डंपर व दो जेसीबी सीज किए गए हैं। शुक्रवार की रात करीब दो बजे किसी ने सूचना दी कि गांव इमलाठ के जंगल में अवैध खनन हो रहा है। सूचना पर नायब तहसीलदार कोल रतन कुमार पुलिस के साथ पहुंच गए। पुलिस को देखते ही डंपर और जेसीबी छोड़कर लोग भाग गए। मौके पर मिले डंपर और जेसीबी को सीज कर दिया गया है|
#रात के अँधेरे में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर, इमलोठ में डंपर-जेसीबी सीज
अक्टूबर 26, 2024
0